iQOO 13 के लॉन्च से पहले iQOO 12 के गिर गए भाव, सस्ते में बना लें अपना
iQOO 13 लॉन्च से पहले, iQOO 12 की कीमत में बड़ी कटौती की गई है. iQOO 12 का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट अब 52,999 रुपये में उपलब्ध है.
By Rajeev Kumar | November 15, 2024 11:10 AM
iQOO अपनी फ्लैगशिप नंबर सीरीज में जल्द ही नया स्मार्टफोन iQOO 13 लॉन्च करने की तैयारी में है. भारत में यह हैंडसेट 3 दिसंबर को रिलीज होगा. iQOO 13 लॉन्च से पहले, iQOO 12 की कीमत में बड़ी कटौती की गई है. iQOO 12 का 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट अब 52,999 रुपये में उपलब्ध है. पहले इसकी कीमत 59,999 रुपये थी. इसके साथ बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स भी हैं, जिससे अतिरिक्त बचत का फायदा मिल सकता है.
iQOO 12 की खूबियों के बारे में बात करें, तो इसमें 6.78 inch LTPO AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 प्रॉसेसर और Android 14 के साथ अपग्रेडेड Android 15 की सुविधा मिलती है. यह स्मार्टफोन दमदार कैमरा सेटअप और शानदार परफॉर्मेंस का दावा करता है.