iQOO Z10R: 20 हजार से भी कम में आया तगड़ा 5G फोन, बैटरी और कैमरा का तो जवाब ही नहीं…

iQOO ने 20,000 रुपये से कम कीमत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z10R पेश किया है. इस डिवाइस में फोटोग्राफी के लिए 50MP का Sony IMX882 रियर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. यह स्मार्टफोन 29 जुलाई से Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा जिसकी शुरुआती कीमत 19,499 रुपये रखी गई है.

By Ankit Anand | July 24, 2025 2:33 PM
an image

iQOO Z10R: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक बार नए iQOO फोन पर नजर डाल लीजिए. iQOO ने अपनी Z10 सीरीज के तहत एक नया मॉडल iQOO Z10R लॉन्च किया है. बजट स्मार्टफोन की कैटेगरी में iQOO का यह नया स्मार्टफोन दमदार ऑप्शन हो सकता है. यह मिड-रेंज स्मार्टफोन क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन जैसे शानदार फीचर्स के साथ आता है जो आंखों की सुरक्षा और बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस दोनों यूजर्स को देता है. आइए विस्तार से जानते है इस नए फोन की फीचर्स और कीमत के बारे में.

iQOO Z10R के फीचर्स 

iQOO Z10R स्मार्टफोन में 6.77 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और HDR10+ के साथ आती है.

परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट और Mali-G615 GPU दिया गया है. यह डिवाइस 8GB और 12GB RAM ऑप्शन के साथ आता है जिसमें 128GB और 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है. साथ ही, इसमें वर्चुअल RAM सपोर्ट भी है जिससे RAM को अतिरिक्त 8GB या 12GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा सेक्शन की बात करें तो डिवाइस में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा, 2MP का बोकेह लेंस भी मौजूद है. वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो यह फोन 4K, 1080P और 720P रिजोल्यूशन में 30fps और 60fps पर रिकॉर्डिंग कर सकता है. फ्रंट साइड पर 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है और इसमें 2x डिजिटल जूम की सुविधा भी मिलती है.

इस स्मार्टफोन में 5700mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. डिवाइस में लेटेस्ट Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 का सपोर्ट मिलता है.

iQOO Z10R की कीमत

फोन की कीमत की बात करें तो इसके बेस मॉडल (8GB रैम + 128GB स्टोरेज) की कीमत 19,499 रुपये रखी गई है. वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये है. इसके अलावा इसका टॉप वेरिएंट (12GB रैम + 256GB स्टोरेज) की कीमत 23,499 रुपये है. ग्राहक इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं. यह डिवाइस iQOO के ई-स्टोर, अमेजन और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: ₹6599 में आया Realme का दमदार फोन, मिलेगी 6300mAh बैटरी और धमाकेदार फीचर्स

यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 Pro के डिजाइन से उठा पर्दा, क्लासिक लुक के साथ मिलेंगी ये खूबियां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version