आईफोन खरीदना दुबई में अच्छा या भारत में फायदेमंद, जानिए कहां है बेहतर डील?

iPhone Price Dubai vs India: भारत में आईफोन खरीदना वारंटी और सर्विस सपोर्ट के लिहाज से फायदेमंद है, जबकि दुबई में कीमत कम होती है. दुबई से आयात करने पर कस्टम ड्यूटी और नेटवर्क कम्पैटिबिलिटी समस्याएँ आ सकती हैं. सही विकल्प चुनने के लिए कीमत, वारंटी और ऑफर्स की तुलना करें.

By Rajeev Kumar | June 13, 2025 12:36 PM
an image

iPhone Price Dubai vs India: जब बात नये iPhone की आती है, तो भारतीय खरीदार अक्सर सोचते हैं कि दुबई में खरीदना सस्ता और फायदेमंद होगा या नहीं. हालांकि, भारत में iPhone खरीदने और दुबई से iPhone आयात करने के कई फायदे और नुकसान हैं. आइए जानते हैं-

दुबई में iPhone खरीदने के फायदे

कीमत में अंतर : दुबई में iPhone भारत की तुलना में 15-25% तक सस्ता हो सकता है क्योंकि वहां कम टैक्स लगता है.
ड्यूटी-फ्री खरीदारी : दुबई में कई रिटेल स्टोर्स ड्यूटी-फ्री ऑफर देते हैं, जिससे एक्स्ट्रा बचत होती है.
नये मॉडल जल्दी उपलब्ध : Apple आमतौर पर दुबई में अपने नये iPhone मॉडल्स को जल्दी लॉन्च करता है.

दुबई से iPhone लाने के नुकसान

इंश्योरेंस और वारंटी : Apple की अंतरराष्ट्रीय वारंटी भारत में पूरी तरह लागू नहीं होती.
कस्टम ड्यूटी : अगर आप ₹50,000 से ज्यादा कीमत का iPhone भारत ला रहे हैं, तो 10-20% कस्टम ड्यूटी लग सकती है.
नेटवर्क कम्पैटिबिलिटी : कुछ मॉडल भारतीय नेटवर्क के साथ पूरी तरह कम्पैटिबल नहीं होते.

40 हजार में बिक रहा है iPhone 13, क्या 2025 में यह खरीदने लायक है?

Samsung का घमंड Apple ने किया चकनाचूर, बेस्ट सेलिंग टॉप 5 फोन में चार iPhone

भारत में iPhone खरीदने के फायदे

ऑफिशियल वारंटी : भारत में खरीदा गया iPhone 1 साल की Apple वारंटी के साथ आता है.
ईएमआई और ऑफर्स : भारत में बैंक कार्ड्स, एक्सचेंज ऑफर्स और कई फाइनेंसिंग विकल्प मिलते हैं.
सर्विस सपोर्ट : भारत में Apple के अधिकृत सर्विस सेंटर आसानी से उपलब्ध हैं.

भारत में iPhone खरीदने के नुकसान

उच्च जीएसटी : भारत में 18% GST और अन्य टैक्स के कारण iPhone की कीमत ज्यादा होती है.
लेटेस्ट मॉडल देर से उपलब्ध : कई बार नये iPhone मॉडल अमेरिका और दुबई के मुकाबले देर से भारत में आते हैं.

iPhone 16 बना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन, टॉप 10 में Apple और Samsung के अलावा यह ब्रांड भी शामिल

iPhone 13 Mini सबसे बेहतरीन कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन! क्या इसे 2025 में खरीदना सही रहेगा?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version