PAN Card से लोन ठगी! कहीं आपके नाम पर किसी ने लिया कर्ज तो नहीं? फटाफट ऐसे करें चेक

PAN Card Loan Fraud:आजकल आधार और पैन कार्ड से जुड़ी धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. स्कैमर्स आसानी से किसी की भी जानकारी निकाल कर उनके नाम पर नकली आधार और पैन कार्ड बनवाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. ऐसे में आजकल स्कैमर्स लोगों के पैन कार्ड का इस्तेमाल फर्जी तरीके से लोन लेने के लिए कर रहे हैं. इसलिए टाइम टू टाइम जरूरी है कि आप अपने पैन कार्ड से चेक करते रहें कि कहीं आपके नाम पर भी किसी ने लोन लिया तो नहीं है.

By Shivani Shah | July 28, 2025 8:38 AM
an image

PAN Card Loan Fraud: आधार कार्ड की तरह भारत में पैन कार्ड को भी एक जरूरी डॉक्यूमेंट के तौर पर रखा गया है. आज पैन कार्ड सिर्फ आयकर रिटर्न दाखिल करने तक के लिए नहीं रह गया बल्कि बैंक खाता खोलने से लेकर सरकारी कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जाने लगा है. इतना ही नहीं, पैन कार्ड का इस्तेमाल आज लोन लेने के लिए भी किया जा रहा है. लेकिन इस डिजिटल युग में आधार और पैन कार्ड से स्कैम की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. स्कैमर्स किसी के नाम पर नकली आधार और पैन कार्ड बनवाकर लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं.

स्कैमर्स किसी के नाम पर भी ले रहे लोन

कई खबरें आ रही हैं कि स्कैमर्स किसी के भी PAN Card की जानकारी चुरा कर पैन कार्ड होल्डर के नाम पर लोन ले रहे हैं. वहीं, इसकी भनक कार्ड होल्डर्स तक को भी नहीं लग रही है. ऐसे में जरूरी है कि आप भी अपने पैन कार्ड को लेकर सचेत रहे. क्योंकि, इससे न सिर्फ आप स्कैम के शिकार होंगे बल्कि आपका CIBIL स्कोर भी खराब हो जाएगा. इतना ही नहीं, आपको फिर लोन लेने में भी दिक्कत आ सकती है. यहां जानिए आप कैसे जान सकते हैं कि आपके पैन कार्ड पर किसी ने लोन लिया है या फिर नहीं.

पता करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको Paytm, Paisabazaar या अन्य किसी भरोसेमंद ऐप पर जाना होगा.
  • इसके बाद Paytm या किसी एक ऐप को ओपन कर लें.
  • अब ऐप में Loans या Credit Score सेक्शन में जाएं.
  • यहां अपने पैन कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर लॉग इन कर लें.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा. जिसे दर्ज कर वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा कर लें.
  • प्रोसेस पूरा होते ही आपको रिपोर्ट मिल जाएगा कि किसी ने आपके पैन कार्ड से लोन लिया है या नहीं.

अगर लोन दिखे तो फटाफट करें ये काम

अगर रिपोर्ट में किसी तरह का एक्टिव लोन नहीं दिख रहा है तो आप सेफ हैं. लेकिन अगर किसी तरह का लोन दिख रहा है, तो तुरंत वहां दिखाई दे रहे डिटेल्स में बैंक या NBFC से कांटेक्ट करें. साथ ही ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से इसकी शिकायत करें. इसके अलावा CIBIL या अन्य क्रेडिट ब्यूरो से भी संपर्क कर उन्हें इस बात की जानकारी दें.

यह भी पढ़ें: CIBIL Score देखना हुआ और भी आसान, Paytm, Google Pay और PhonePe से एक क्लिक में हो जाएगा काम

यह भी पढ़ें: PAN Card Loan: सिर्फ पैन कार्ड के जरिए मिल जाएगा ₹5 लाख का लोन, जाने क्या है पूरा प्रोसेस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version