Jio 2025 Plan: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने यूजर्स के लिए एक शानदार रिचार्ज प्लान लेकर आया है, जिसमें 500GB तक का हाई-स्पीड डेटा बिलकुल फ्री दिया जा रहा है. साथ ही, इसमें JioHotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी शामिल है, वो भी बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज.
Jio 2025 Plan: क्या है इस ऑफर में खास?
500GB फ्री डेटा पूरे वैलिडिटी पीरियड में उपलब्ध
JioHotstar सब्सक्रिप्शन बिना किसी अतिरिक्त कीमत के
OTT यूजर्स और स्टूडेंट्स के लिए बेहद फायदेमंद
सिर्फ चुने हुए प्लान्स पर ये ऑफर लागू होगा.
Jio 2025 Plan: कैसे करें एक्टिवेट?
यूजर को MyJio ऐप या jio.com पर जाकर चुने हुए प्लान से रिचार्ज करना होगा
एक बार रिचार्ज हो जाने पर JioHotstar सब्सक्रिप्शन अपने-आप एक्टिवेट हो जाएगा
डेटा बेनिफिट्स यूजर अकाउंट में तुरंत अपडेट हो जाएंगे.
Jio 2025 Plan: वैलिडिटी और कीमत
Jio की तरफ से इस प्लान की सटीक कीमत और वैलिडिटी की जानकारी अभी आधिकारिक रूप से नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए हो सकता है. जियो यूजर्स सोशल मीडिया पर इस ऑफर को लेकर काफी उत्साहित हैं. कई ने इसे बेस्ट डेटा प्लान बताया है, खासकर उनके लिए जो OTT कंटेंट और ऑनलाइन गेमिंग का भरपूर आनंद उठाते हैं.
ऑफर की उपलब्धता क्षेत्र और यूजर प्रोफाइल के अनुसार बदल सकती है. रिचार्ज से पहले इसकी पुष्टि जरूर करें.
रिलायंस जियो लेकर आया नया धमाका! सिर्फ ₹50 में चुनें अपनी पसंद का मैचिंग मोबाइल नंबर
Jio का नया धमाका: अब बिना रिचार्ज कराए फ्री पाएं Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, जानें कैसे
मुकेश अंबानी आपके टीवी को बनाएंगे कंप्यूटर, जियो की सस्ती डिवाइस करेगी कमाल
₹100 में 90 दिनों की वैलिडिटी और फ्री JioHotstar दे रहे मुकेश अंबानी