Jio का पैसा वसूल प्लान पूरे साल के लिए देता है अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा, फायदे और शर्तें जानिए

Jio Recharge Plan: Jio का ₹601 True 5G वाउचर देता है 1 साल तक अनलिमिटेड 5G डेटा. जानिए कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल और कैसे करें एक्टिवेट.

By Rajeev Kumar | July 18, 2025 6:11 PM
an image

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है. अब ₹601 के रिचार्ज वाउचर से आप पूरे 1 साल तक अनलिमिटेड 5G डेटा (Unlimited 5G Data) का लाभ उठा सकते हैं. यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए है जो ₹299 या उससे अधिक के प्रीपेड प्लान (Jio Prepaid Plan) पर हैं.

क्या है ₹601 वाउचर? (Jio 601 Voucher)

यह एक True 5G गिफ्ट वाउचर है जिसे आप खुद इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं.

वाउचर के साथ मिलते हैं 12 अपग्रेड कूपन, जिन्हें आप साल भर में कभी भी एक्टिवेट कर सकते हैं.

हर कूपन के साथ मिलता है अनलिमिटेड 5G डेटा और 3GB/दिन 4G डेटा

हर कूपन की वैधता आपके बेस प्लान के अनुसार होगी, अधिकतम 30 दिन तक.

कौन कर सकता है इसका इस्तेमाल?

जिनका बेस प्लान ₹299 या उससे अधिक है और जो 1.5GB/दिन या उससे ज्यादा डेटा उपयोग करते हैं

₹199 या ₹239 जैसे छोटे डेटा प्लान वाले यूजर्स इस वाउचर के लिए योग्य नहीं हैं.

गिफ्ट करने का विकल्प

My Jio ऐप के जरिये आप इस वाउचर को अपने परिवार या दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि रिसीवर का प्लान वाउचर के लिए योग्य होना चाहिए.

मुकेश अंबानी Jio यूजर्स को दे रहे महीने भर का FREE अनलिमिटेड डेटा, यहां देखें प्लान डिटेल्स

Jio ₹1049 Plan: 2GB डाटा, फ्री OTT, 84 दिनों की वैलिडिटी, जानिए पूरे बेनिफिट्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version