Jio का नया ₹899 वाला 90 दिन प्लान बना Airtel, Vi और BSNL के लिए खतरे की घंटी! जानें पूरी डिटेल

Jio 90 Day Recharge: Jio का नया ₹899 वाला 90-दिन प्लान आपको देगा अनलिमिटेड कॉलिंग, 200GB डाटा और फ्री OTT एक्सेस – जानें डिटेल्स.

By Rajeev Kumar | April 17, 2025 11:17 AM
an image

Jio 90 Day Recharge: भारत की प्रमुख टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने एक बार फिर से प्रतिस्पर्धियों के बीच हलचल मचा दी है. Jio ने ₹899 में 90 दिनों की वैधता वाला नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जो अपने बेहतरीन बेनिफिट्स और लंबी वैधता के चलते ग्राहकों को खूब आकर्षित कर रहा है. Airtel, Vi और BSNL जैसी कंपनियों के लिए यह प्लान एक बड़ी चुनौती बन सकता है.

क्या है Jio का ₹899 प्लान?

  • वैधता: 90 दिन
  • डाटा: रोज 2GB हाई-स्पीड डाटा (कुल 180GB) + बोनस 20GB = कुल 200GB
  • कॉलिंग: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल
  • SMS: रोज़ 100 फ्री SMS

फ्री में मिल रहे हैं ये एक्स्ट्रा बेनिफिट्स

  • JioTV: लाइव टीवी और शोज की सुविधा
  • JioCinema (Hotstar एक्सेस): IPL 2025 समेत कई वेब सीरीज़ और फिल्में
  • JioCloud: 50GB फ्री स्टोरेज

यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता प्लान! ₹189 में 2GB डेटा, फ्री कॉलिंग और Jio TV फ्री

यह भी पढ़ें: BSNL नहीं छोड़ रही है जियो-एयरटेल का पीछा, पेश किया ₹400 से भी कम में 5 महीनों की वैलिडिटी वाला प्लान

Jio की रणनीति: लॉन्ग टर्म और वैल्यू फॉर मनी

Jio अपने प्लान्स को यूज़र्स की जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी में बांटता है – जैसे कि 5G अनलिमिटेड प्लान्स, एंटरटेनमेंट वाले प्लान्स, JioPhone और JioBharat यूज़र्स के लिए खास रिचार्ज, आदि. ₹899 वाला यह प्लान लॉन्ग वैलिडिटी और हाई डाटा यूसेज के लिए आदर्श है.

क्यों डर रहे हैं प्रतिस्पर्धी?

इस प्राइस पॉइंट पर इतने सारे बेनिफिट्स का मिलना Jio को बाज़ार में बढ़त देता है. Airtel, Vi और BSNL के प्लान्स या तो महंगे हैं या फिर उनमें इतने फीचर्स नहीं हैं. IPL सीजन के दौरान Hotstar एक्सेस और हाई डाटा लिमिट के साथ यह प्लान काफी लोकप्रिय हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Jio का सस्ता प्लान: सिर्फ ₹1 ज्यादा में पाएं 4 दिन ज्यादा वैलिडिटी और फ्री कॉल्स का फायदा

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version