अगर आप भी हर महीने रिचार्ज करने की झंझट से परेशान हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको देश की तीनों प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां Jio, Airtel और Vodafone-idea के ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिसे करने के बाद आपको सीधे साल 2026 में रिचार्ज करना पड़ेगा.साथ ही आप अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ मैसेजिंग और अनलिमिटेड डेटा का फायदा उठा पाएंगे. तो फिर चलिए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में.
Jio, Airtel और Vi यूजर्स को तगड़ा झटका, रातों-रात कंपनियों ने घटा दी डेटा की वैलिडिटी!
Jio का प्लान
देश की टॉप प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने करोड़ों यूजर्स के लिए कई सारे रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है. जिसमें मंथली से लेकर 3 महीने और साल भर के रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. ऐसे में जियो अपने यूजर्स को 3599 रुपये का सालाना प्लान ऑफर कर रहा है. जिसमें यूजर्स को पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस पूरे 365 दिनों में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ-साथ डेली 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी. डेटा कि बात करें तो पूरे 365 दिनों के लिए यूजर्स को 912.5GB डेटा यानी डेली 2.5GB डेटा का फायदा मिलेगा. अगर आप 5G स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको अनलिमिटेड डेटा का फायदा भी मिलेगा. इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. यानी कि अनलिमिटेड डेटा के साथ एंटरटेनमेंट का फ्री डोज मिलेगा. ऐसे में अगर आप आज इस प्लान को लेते हैं, तो आपको फिर अगले साल 2026 के जून में रिचार्ज करना होगा.
Airtel का प्लान
रिलायंस जियो की तरह एयरटेल भी अपने करोड़ों यूजर्स को 3599 रुपये में सालाना प्लान ऑफर करता है. जिसकी वैलिडिटी पूरे 365 दिन यानी कि पूरे एक साल के लिए होगी. इस प्लान में यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ डेली 100 फ्री SMS का फायदा मिलेगा. डेटा कि बात करें तो जियो की तुलना में एयरटेल अपने इस प्लान में 2GB डेली डेटा देता है. हालांकि, 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा. इसके अलावा इस प्लान में एंटरटेनमेंट के लिए Airtel Xstream Play और Hellotunes का फ्री एक्सेस मिलेगा.
Vi का प्लान
जियो और एयरटेल की तरह वोडाफोन-आइडिया का सालाना प्लान 3599 रुपये में आता है. जिसकी वैलिडिटी पूरे एक साल यानी 365 दिनों के लिए मिलेगी. इस दौरान इस प्लान में यूजर्स को 365 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी. वहीं, डेटा कि बात करें तो Vi के इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB डेटा मिलेगा. वहीं, 5G नेटवर्क वाले एरिया में यूजर्स इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा का फायदा उठा सकते हैं. डेटा के मामले में Vi अपने यूजर्स को इस सालाना प्लान में कई सारे ऑप्शन दे रहा है. जैसे इस प्लान में यूजर्स Half Day Unlimited Data का लाभ फ्री में उठा सकते हैं. यानी कि रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक आपको फ्री डेटा मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर के साथ-साथ Data Delights का भी फायदा दिया जा रहा है. इसमें यूजर्स को हर महीने 2GB डेटा कंपनी ऑफर करती है, वो भी फ्री.
Jio या Airtel ₹349 में किसका प्लान है सबसे फायदेमंद?
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?