Jio का 1 महीने वैलिडिटी वाला प्लान कौन सा है?
रिलायंस जियो ने 319 रुपये का एक महीने वैलिडिटी वाला प्लान पेश किया है. इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5GB इंटरनेट डेटा मिलता है, साथ ही यह अनलिमिटेड 4G डेटा की सुविधा भी देता है. इस प्लान के तहत, आप किसी भी नेटवर्क पर 31 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं. इसके अलावा, यूजर्स को प्रतिदिन 100 SMS भी मिलते हैं. खास बात यह है कि इस प्लान में कंपनी जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसे ओटीटी सेवाओं का फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्रदान करती है.
Airtel का 1 महीने वैलिडिटी वाला प्लान कौन सा है?
एयरटेल अपने ग्राहकों को एक महीने की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर करती है. हालांकि यह प्लान जियो के मुकाबले महंगा है. कंपनी ने इस प्लान की कीमत 379 रुपये रखी है. हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को जियो से ज्यादा डेटा, यानी 2GB प्रतिदिन मिलता है. एयरटेल का यह प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा के लाभ देता है. साथ ही, इस प्लान में यूजर्स को 31 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलता है. यूजर्स को हर दिन 100 SMS की भी सुविधा मिलती है. कंपनी इस प्लान में Wynk Music के साथ कई फ्री बेनिफिट्स भी देती है.
Vi का 1 महीने वैलिडिटी वाला प्लान कौन सा है?
वोडाफोन आइडिया यानी वीआई के एक महीने वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 218 रुपये रखी है. वीआई इस प्लान में यूजर्स को कुल 3GB डेटा देती है. यह डेटा खत्म होने के बाद कंपनी अपने यूजर्स से 50p/MB के हिसाब से चार्ज लेती है. साथ ही, इस प्लान में कंपनी यूजर्स को कुल 300 SMS का फायदा देती है. 300 एसएमएस के बाद कंपनी 1 रुपया लोकल/1.5 रुपया STD प्रति SMS चार्ज करती है. इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यह प्लान भी 31 दिनों की वैलिडिटी वाला है.
Jio का दिवाली धमाका, 101 रुपये में Unlimited 5G Data
Jio , Airtel , VI , BSNL के 1.7 करोड़ SIM Card बंद, भारत सरकार ने इस वजह से लिया बड़ा एक्शन