Weather Alert: आज भारी बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें… आपके फोन तक कैसे पहुंचता है मौसम का अलर्ट?

Weather Alert: Jio और Airtel अब IMD के साथ मिलकर यूजर्स को बारिश और तूफान से पहले अलर्ट भेजते हैं. जानिए Cell Broadcast और Location Alert System कैसे बिना नेटवर्क स्लो किए, हर मोबाइल तक चेतावनी पहुंचाता है.

By Rajeev Kumar | July 6, 2025 2:25 PM
an image

Weather Alert: IMD के साथ मिलकर काम करती हैं टेलीकॉम कंपनियां, बिना नेटवर्क जाम किए हर यूजर को पहुंचाया जाता है मैसेज. बिजली गिरने वाली हो, भारी बारिश का खतरा हो या आंधी-तूफान आने वाला हो, अब पहले से अलर्ट मिल जाता है. आपने भी कभी अचानक अपने फोन की स्क्रीन पर ऐसा मैसेज देखा होगा: “मौसम चेतावनी: भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना, सुरक्षित स्थान पर रहें – IMD.” तो सवाल उठता है कि ये मैसेज आपको भेजता कौन है? और कैसे? दरअसल, इसके पीछे होता है एक खास टेक्नोलॉजी सिस्टम जिसमें Jio, Airtel जैसी टेलीकॉम कंपनियां और भारत सरकार की एजेंसियां मिलकर काम करती हैं.

Weather Alert: कैसे भेजे जाते हैं ये मौसम अलर्ट?

IMD और NDMA से शुरू होता है अलर्ट का सफर

भारतीय मौसम विभाग (IMD) जब किसी क्षेत्र में खराब मौसम की चेतावनी जारी करता है, तो वह यह अलर्ट नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) और डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) को भेजता है.

Cell Broadcast System: हर फोन तक पहुंचे संदेश

इसके बाद टेलीकॉम कंपनियां जैसे Jio, Airtel, Vi और BSNL अपने नेटवर्क के जरिए एक खास तकनीक से ये मैसेज भेजती हैं, जिसे Cell Broadcast Alert कहा जाता है. इसमें-

  • एक ही बार में हजारों-लाखों यूजर्स तक अलर्ट पहुंच जाता है
  • नेटवर्क स्लो नहीं होता
  • स्मार्टफोन और फीचर फोन दोनों में दिखता है
  • बिना इंटरनेट के भी आता है.

लोकेशन आधारित अलर्ट (LBA) तकनीक

अब कंपनियां ऐसी तकनीक इस्तेमाल कर रही हैं, जिससे सिर्फ उसी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अलर्ट मिलता है, जहां खतरा है.

उदाहरण: अगर झारखंड के बोकारो में तूफान आने वाला है, तो बिहार या पश्चिम बंगाल के यूजर्स को यह मैसेज नहीं मिलेगा.

यूजर को कैसा दिखता है अलर्ट?

  • स्क्रीन पर अचानक पॉप-अप आता है
  • फोन वाइब्रेट करता है या बीप की आवाज आती है
  • मैसेज हिंदी, इंग्लिश या लोकल भाषा में होता है
  • एक्सपायरी टाइम के साथ चेतावनी दी जाती है.

Weather Alert: सरकार की नई योजना: सभी प्लैटफॉर्म्स पर अलर्ट

सरकार अब Common Alerting Protocol (CAP) पर आधारित नया सिस्टम ला रही है, जिससे अलर्ट मोबाइल, टीवी, रेडियो, ऐप और वेब पोर्टल्स पर एक साथ भेजे जा सकेंगे.

कुल मिलाकर कहें, तो अब आप जब अगली बार कोई मौसम चेतावनी देखें, तो समझ जाइए कि Jio, Airtel, Vi, BSNL और सरकार मिलकर आपकी सुरक्षा के लिए हाईटेक सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह एक बड़ा कदम है डिजिटल भारत और डिजास्टर मैनेजमेंट की दिशा में.

अंतरिक्ष से धरती तक अंतरिक्ष यात्री कैसे करते हैं कम्यूनिकेट? इसके पीछे कौन सी तकनीक करती है काम?

आधा भारत नहीं जानता उड़ान से पहले हवाई जहाज के इंजन को दी जाती है जिंदा मुर्गे की कुर्बानी! चौंका देगा यह वैज्ञानिक रहस्य

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version