Jio, Airtel और Vi में कौन दे रहा सबसे सस्ते में फ्री Netflix का मजा? रिचार्ज करने से पहले जान लें कीमत

Recharge Plans with Free Netflix: आजकल जियो, एयरटेल और Vi अब अपने कुछ रिचार्ज प्लान्स में सिर्फ कॉलिंग और डेटा ही नहीं, बल्कि फ्री Netflix का सब्सक्रिप्शन भी दे रही हैं. फ्री नेटफ्लिक्स के साथ प्रीपेड प्लान चुनने की बात हो तो फैसला आपके बजट, डेटा जरूरतों और 5G सेवाओं की उपलब्धता पर निर्भर करता है. आइए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में.

By Ankit Anand | June 15, 2025 1:11 PM
an image

Recharge Plans with Free Netflix: भारत में एंटरटेनमेंट लवर्स की कोई कमी नहीं है. लोगों को हर दिन नए मूवीज और वेब सीरीज देखने का शौक है. अगर आपको भी स्ट्रीमिंग करना पसंद है तो आपके लिए एक खुशखबरी है. भारत की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियां जियो, एयरटेल और वीआई अब अपने कुछ रिचार्ज प्लान्स के साथ मुफ्त Netflix की सुविधा भी दे रही हैं.

ये प्लान न केवल डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे ऑफर्स से लैस हैं, बल्कि आपको घंटों तक एंटरटेनमेंट का मजा लेने का मौका भी देते हैं. आज हम जानेंगे कौन सी कंपनी हमें सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है जिसमें नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन देखने को मिलता है.

Jio का फ्री नेटफ्लिक्स प्लान

  • कीमत: ₹1299
  • वैलिडिटी: 84 दिन
  • डेटा: रोजाना 2GB 
  • कॉलिंग: अनलिमिटेड 
  • SMS: रोजाना 100 SMS
  • OTT: Netflix, JioHotstar, JioTV  

Airtel का फ्री नेटफ्लिक्स प्लान

  • कीमत: ₹1729
  • वैलिडिटी: 84 दिन
  • डेटा: रोजाना 2GB 
  • कॉलिंग: अनलिमिटेड 
  • SMS: रोजाना 100 SMS
  • OTT: Netflix, JioHotstar, ZEE5, Xstream Play

यह भी पढ़ें: ₹5 के खर्च पर दबा के करें बातें, Jio के सालभर की वैलिडिटी वाले प्लान ने कराई मौज

Vi का फ्री नेटफ्लिक्स प्लान

  • कीमत: ₹1198
  • वैलिडिटी: 70 दिन
  • डेटा: रोजाना 2GB 
  • कॉलिंग: अनलिमिटेड 
  • SMS: रोजाना 100 SMS
  • OTT: Netflix 

Netflix के साथ किसका प्लान है सबसे सस्ता?

कीमतों की तुलना करें तो Vi की ओर से उपलब्ध सबसे सस्ता Netflix वाला प्लान ₹1198 में मिलता है. हालांकि, Vi के मुकाबले जियो थोड़ा अधिक कीमत पर ज्यादा दिन की वैलिडिटी देता है और साथ ही JioHotstar का एक्सेस भी शामिल है. Vi का औसतन प्रतिदिन खर्च ₹17.11 आता है. वहीं जियो का औसतन प्रतिदिन खर्च ₹15.46 आता है. इस कीमत की तुलना से साफ पता चलता है जियो का प्लान ज्यादा किफायती है.

आपकी इंटरनेट इस्तेमाल की जरूरतें इस चयन में अहम भूमिका निभाएंगी. एयरटेल थोड़ा अधिक कीमत पर अतिरिक्त फीचर्स प्रदान करता है, जबकि वीआई (Vi) एक संतुलित विकल्प पेश करता है, जिसमें वीकेंड रोल ओवर डेटा का भी फायदा मिलता है और स्ट्रीमिंग की सुविधाएं भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Jio के इन 3 प्लान्स में मिल रहा फुल OTT का मजा, JioHotstar से लेकर ZEE5 तक सब ₹200 के अंदर

यह भी पढ़ें: OTT लवर्स के लिए Airtel का तोहफा, ₹279 में Netflix सहित 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का मिलेगा एक्सेस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version