Jio का सालाना प्लान Vs मासिक प्लान – कौन है ज्यादा किफायती?

Jio Ka Sasta Recharge: अगर आप हर महीने रिचार्ज करने के झंझट से बचना चाहते हैं और अधिक डेटा बेनिफिट्स चाहते हैं, तो जियो का यह वार्षिक प्लान एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

By Rajeev Kumar | February 27, 2025 3:42 PM
an image

Jio Ka Sasta Recharge: रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए दो वार्षिक प्रीपेड प्लान पेश किये हैं. इनमें पहला ₹3,599 का है, जबकि दूसरा ₹3,999 का. दोनों ही प्लान लगभग समान बेनिफिट्स के साथ आते हैं, लेकिन महंगे प्लान में FanCode सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. अगर आप एक लंबी अवधि का प्लान लेने की सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि Jio का सबसे सस्ता वार्षिक प्लान 2025 में कितना फायदेमंद साबित हो सकता है.

Jio के इस प्लान की प्रति दिन, सप्ताह और महीने की कीमत क्या है?

₹3,599 वाले वार्षिक प्लान की कीमत को अगर 365 दिनों में विभाजित करें, तो यह लगभग ₹9.86 प्रति दिन पड़ेगा. वहीं, प्रति माह देखा जाए, तो यह करीब ₹300 होगा. यदि आप इसी तरह का डेटा और कॉलिंग लाभ लेने के लिए मासिक रिचार्ज प्लान चुनते हैं, तो इसकी कीमत ₹399 प्रति माह हो सकती है. ऐसे में सालभर के हिसाब से देखा जाए तो वार्षिक प्लान आपको लगभग ₹1,189 की बचत करवा सकता है.

कौन-कौन से बेनिफिट्स मिलते हैं?

जियो के इस प्लान में 365 दिनों की वैधता के साथ हर दिन 2.5GB 4G डेटा मिलता है, जिसका कुल योग 912.5GB होता है. इसके अलावा, यदि आपके क्षेत्र में जियो की 5G सेवा उपलब्ध है, तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा. अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और JioTV, JioCinema और JioCloud जैसी सेवाओं का ऐक्सेस भी इस प्लान में दिया जाता है.

प्रतिस्पर्धी कंपनियों के मुकाबले यह कैसा है?

जियो का यह प्लान एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) के वार्षिक प्लान से तुलना करने पर कुछ मायनों में बेहतर साबित होता है. उदाहरण के लिए, एयरटेल का ₹3,599 का प्लान केवल 2GB डेटा प्रतिदिन देता है, जबकि जियो 2.5GB डेटा प्रदान करता है. वहीं, Vi का वार्षिक प्लान भी 2GB डेटा प्रतिदिन के साथ आता है, लेकिन इसमें कुछ चुनिंदा समय स्लॉट्स के दौरान अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल करने का विकल्प मिलता है.

क्या यह प्लान सही विकल्प है?

अगर आप हर महीने रिचार्ज करने के झंझट से बचना चाहते हैं और अधिक डेटा बेनिफिट्स चाहते हैं, तो जियो का यह वार्षिक प्लान एक बेहतर विकल्प हो सकता है. यह उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो लंबी अवधि की बचत को प्राथमिकता देते हैं और बिना किसी रुकावट के इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं.

Mukesh Ambani दे रहे सिर्फ 699 रुपये में ये फोन, ऐसी डील फिर नहीं मिलेगी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version