JIO का धमाका: 299 रुपये में 90 दिन फ्री JioHotstar और FREE हाई-स्पीड इंटरनेट ट्रायल

Jio Recharge: रिलायंस जियो ने यूज़र्स के लिए पेश किया ‘अनलिमिटेड ऑफर 2025’ जिसमें 90 दिन का फ्री JioHotstar (4K) सब्सक्रिप्शन और 50 दिन का JioFiber या AirFiber ट्रायल शामिल है. जानिए ऑफर की पूरी डिटेल.

By Rajeev Kumar | July 19, 2025 11:42 PM
an image

Jio Unlimited Offer: क्रिकेट सीज़न के दौरान ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिलने के बाद, जियो ने इस तिमाही में अपना ‘अनलिमिटेड ऑफर’ बढ़ा दिया है. अब ₹299 या उससे अधिक के प्लान पर यूज़र्स को 90 दिनों के लिए फ्री में JioHotstar (4K) सब्सक्रिप्शन मिलेगा, वो भी टीवी और मोबाइल पर. साथ ही, घर के लिए हाई-स्पीड इंटरनेट का मज़ा लेने के इच्छुक यूज़र्स को ₹500 के रिफंडेबल डिपॉज़िट पर JioFiber या AirFiber का 50 दिन का मुफ्त ट्रायल दिया जा रहा है.

प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है यह ऑफर (Jio Unlimited Offer)

यह ऑफर उन प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए है जो ₹349 या उससे ऊपर के रिचार्ज पर हैं और Jio Prime सदस्यता रखते हैं. खास बात यह है कि नई एक्टिवेशन या प्लान चेंज करने वाले यूज़र्स भी इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. हालांकि, JioBharat, JioPhone और केवल वॉयस वाले प्लान्स के यूज़र्स इस ऑफर के लिए पात्र नहीं हैं.

Jio Unlimited Offer: जियो का ARPU अब ₹208.7

जियो का यह कदम केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है. कंपनी ने JioGames Cloud लॉन्च किया है, जिससे यूज़र्स बिना किसी गेमिंग हार्डवेयर के 500 से अधिक टाइटल्स का एक्सेस ले सकते हैं. ARPU अब ₹208.7 पहुंच चुका है और प्रति यूज़र डेटा उपयोग लगभग 37GB प्रति माह हो चुका है. इसके साथ ही JioTrue5G ने 212 मिलियन यूज़र्स को पार कर लिया है और JioAirFiber अब दुनिया की सबसे बड़ी FWA सेवा बन गई है.

यह ऑफर उन लोगों के लिए बेहद फायदेमंद है जो OTT कंटेंट और हाई-स्पीड इंटरनेट का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं, वो भी किफायती दरों पर और बिना किसी अलग सब्सक्रिप्शन के झंझट के.

Airtel का धमाका प्लान! 449 के रिचार्ज में दे रहा 17,000 का फायदा, लबालब 5G डेटा और OTT अलग से

Jio का पैसा वसूल प्लान पूरे साल के लिए देता है अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा, फायदे और शर्तें जानिए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version