Jio Down: जियो का मोबाइल नेटवर्क डाउन होने से देशभर के तमाम यूजर्स को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. जियो का नेटवर्क डाउन होने से यूजर्स इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, एक्स, स्नैपचैट, यूट्यूब और गूगल सहित अन्य एप्लिकेशंस को ऐक्सेस करने में दिक्कत की शिकायत की. कई यूजर्स ने मंगलवार सुबह से ही मोबाइल कनेक्टिविटी और इंटरनेट सर्विस में समस्याओं की शिकायत की. सर्विस आउटेज को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी जियो के सर्विस डाउन होने की पुष्टि की है. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर तक समस्या की रिपोर्ट करने वाले यूजर्स की संख्या बढ़ गई. इधर जियो के डाउन होने से यूजर्स का जमावड़ा सोशल मीडिया पर लगा और इस टॉपिक पर तरह-तरह के मीम्स फ्लोट करने लगे.
संबंधित खबर
और खबरें