>Jio ने 4,000 से अधिक पेटेंट दायर किये
>दूरसंचार, डिजिटल टेक्नोलॉजी और AI से जुड़े पेटेंट शामिल
>भारत सरकार और WIPO ने सम्मानित किया
Jio New Update: भारत की अग्रणी डिजिटल और टेलीकॉम कंपनी जियो प्लैटफॉर्म्स लिमिटेड (Jio Platforms Ltd – JPL) को दो प्रतिष्ठित बौद्धिक संपदा पुरस्कार मिले हैं. भारत सरकार ने जियो को राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया, वहीं वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गेनाइजेशन (WIPO) ने भी जियो को ट्रॉफी प्रदान की. यह सम्मान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा नयी दिल्ली में आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किये गए.
Jio ने 4,000+ पेटेंट दायर किये
पिछले तीन वर्षों में Jio ने 4,000 से अधिक पेटेंट दायर किये हैं, जिनमें प्रमुख रूप से 5G, 6G, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), और डिजिटल टेक्नोलॉजी से जुड़े इनोवेशन शामिल हैं.
Jio के इन पेटेंट्स का उद्देश्य स्वदेशी तकनीकी विकास को बढ़ावा देना और तकनीकी आत्मनिर्भरता को मजबूत करना है. इन क्षेत्रों में अभी तक अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का प्रभुत्व था, लेकिन जियो के इन प्रयासों से भारत को एक वैश्विक टेक्नोलॉजी लीडर के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से डिजिलॉकर बन जाएगा म्यूचुअल फंड की तिजोरी, नया नियम लागू
Jio की इनोवेशन लीडरशिप
Jio प्लैटफॉर्म्स लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आयुष भटनागर ने पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा-
यह सम्मान हमारे इनोवेशन-केंद्रित दृष्टिकोण और डिजिटल तकनीकों में भारत की वैश्विक प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है. Jio, 5G, 6G और AI जैसी अगली पीढ़ी की तकनीकों में नेतृत्व कर रहा है, जो भारत को डिजिटल युग में नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा.
भारत सरकार के ‘Viksit Bharat 2047’ से Jio की प्रतिबद्धता
Jio ने कहा कि उसकी बौद्धिक संपदा रणनीति भारत सरकार के ‘विकसित भारत 2047’ विजन से जुड़ी हुई है. इस पहल का उद्देश्य स्वदेशी इनोवेशन, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और आत्मनिर्भर तकनीकी विकास को बढ़ावा देना है.
भारत सरकार ने 6G तकनीक के अनुसंधान और विकास (R&D) को प्राथमिकता दी है और Jio इस क्षेत्र में पहले से ही मजबूत स्थिति में है. इस उपलब्धि से भारत के डिजिटल भविष्य को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा.
डिजिटल और तकनीकी आत्मनिर्भरता के सफर में आगेJio द्वारा दायर 4,000+ पेटेंट यह दर्शाते हैं कि भारत अब केवल टेक्नोलॉजी कंज्यूमर नहीं, बल्कि एक ग्लोबल इनोवेशन हब बन रहा है. इस उपलब्धि के साथ Jio ने यह साबित कर दिया है कि वह भारत के डिजिटल और तकनीकी आत्मनिर्भरता के सफर में सबसे आगे है.
यह भी पढ़ें: GPay, PhonePe और Paytm को टक्कर देने आया BHIM 3.0, मिलेंगे टकाटक फीचर्स
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?