इन दिनों प्लान्स कीमत ₹495 और ₹545 ये दोनों प्लान्स ‘जियो गेमिंग पैक’ कैटेगरी के तहत आते हैं जिसे पॉपुलर मोबाइल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) के डेवलपर Krafton India के साथ मिलकर तैयार किया गया है. ऑनलाइन गेमिंग के शौकीनों के लिए जियो का यह कदम काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए डिटेल में जानते हैं इन दोनों प्लान्स में हमें क्या बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं.
Jio का ₹495 वाला प्लान
जियो के पहले गेमिंग प्लान की बात करें तो इसकी कीमत ₹495 है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को JioGames Cloud की फ्री सब्सक्रिप्शन दी जा रही है जिससे यूजर्स बिना किसी हाई-एंड डिवाइस के ऑनलाइन गेमिंग का मजा ले सकते हैं. खास बात यह है कि इस प्लान में BGMI प्लेयर्स के लिए एक्सक्लूसिव स्किन कूपन भी दिए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Jio ने करा दी झमाझम डेटा की बारिश, मात्र इतने रुपये में मिलेगा 200 दिनों तक 500GB डेटा
इसके अलावा यूजर्स को पूरे 28 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. डेली 1.5GB डेटा के साथ-साथ अतिरिक्त 5GB डेटा भी इस प्लान में शामिल है. जियो इस रिचार्ज के साथ FanCode की 28 दिनों की फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रहा है.
Jio का ₹545 वाला प्लान
दूसरे प्लान की कीमत ₹545 है. यह प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में JioGames Cloud और FanCode की सब्सक्रिप्शन भी शामिल है जिससे यूजर्स को 500 से ज्यादा प्रीमियम गेम्स का एक्सेस मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को BGMI के एक्सक्लूसिव स्किन कूपन का लाभ भी मिलेगा.
साथ ही, पूरे 28 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है. डाटा की बात करें तो इस प्लान में रोजाना 2GB डाटा के साथ अतिरिक्त 5GB बोनस डाटा भी मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG सीरीज देखने का Jio ने कर दिया जुगाड़, इन रिचार्ज प्लान्स में मिलेगा फ्री JioHotstar