Jio का ₹449 वाला प्लान
रिलायंस जियो ने अपने ₹449 प्लान में ग्राहकों के लिए कई आकर्षक सुविधाएं जोड़ी हैं. इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 3GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, जियो अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा का भी ऑफर दे रहा है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. फिलहाल, कंपनी इस प्लान के साथ जिओ अनलिमिटेड ऑफर के तहत तीन महीने के लिए JioHotstar मोबाइल का मुफ्त एक्सेस भी प्रदान कर रही है. इसके अलावा, यूजर्स को 50GB फ्री JioAICloud स्टोरेज भी दिया जा रहा है.
यह भी पढ़े: एयरटेल और वोडाफोन आइडिया यूजर्स ऐसे देख सकते हैं आईपीएल 2025 के सभी मैच
Jio का ₹1199 वाला प्लान
रिलायंस जियो का ₹1199 प्लान यूजर्स के लिए शानदार बेनिफिट्स के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, और 100 SMS प्रति दिन की सुविधा मिलती है. इसके अलावा, यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर का लाभ भी दिया जा रहा है. 84 दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस प्लान में 50GB जियो AICloud स्टोरेज भी शामिल है. खास बात यह है कि इस प्लान के साथ जिओ अनलिमिटेड ऑफर के तहत JioHotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है.
Jio का ₹1799 वाला प्लान
रिलायंस जियो का ₹1799 वाला प्रीपेड प्लान ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 3GB डेटा और 100 SMS प्रति दिन की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही Netflix Basic का फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. अतिरिक्त फायदों में 90 दिनों के लिए JioHotstar Mobile, 50GB JioAICloud स्टोरेज और अनलिमिटेड 5G डेटा दिया जा रहा है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें