- सियाचिन ग्लेशियर में सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर बना जियो
- कराकोरम रेंज में 16,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंची कनेक्टिविटी
- अग्रिम चौकी तक पहुंची मोबाइल सेवाएं
Jio News: खबर लद्दाख से है? रिलायंस जियो ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में अपनी 5जी सर्विस शुरू कर दी है. भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने एक ट्विट के जरिये इसकी जानकारी दी. सेना के मुताबिक जियो टेलीकॉम और भारतीय सेना ने साथ मिलकर दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर पहला 5G मोबाइल टॉवर सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है. इसे सियाचिन की एक अग्रिम चौकी पर लगाया गया है.
देश का पहला ऑपरेटर
15 जनवरी को सेना दिवस से ठीक पहले सियाचिन ग्लेशियर पर 4जी व 5जी सेवा शुरू कर जियो ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है. सियाचिन ग्लेशियर पर सर्विस शुरू करने वाला जियो देश का पहला ऑपरेटर बन गया है. सेना ने इसे शानदार उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह अदम्य उपलब्धि हमारे बहादुर सैनिकों को समर्पित है, जिन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तैनात रह कर इस चैलेंज को पूरा किया.
स्वदेशी फुल-स्टैक 5G
इतनी ऊंचाई पर टावर लगाना बेहद कठिन रहा. सेना ने रसद सहित क्रू मेंबर की सुरक्षा सुनिश्चित की, तो जियो ने अपनी स्वदेशी फुल-स्टैक 5G तकनीक का उपयोग किया. फायर एंड फ्यूरी सिग्नलर्स और सियाचिन वारियर्स ने जियो की टीम के साथ मिलकर उत्तरी ग्लेशियर में 5G टावर स्थापित कर दिया. बताते चलें कि इस क्षेत्र में तापमान -50°C से गिर जाता है. ठंडी हवाएं और बर्फीले तूफान अक्सर यहां आते रहते हैं.
Jio का बेस्ट 5G प्लान, 28 दिनों तक रोज मिलेगा भर-भरकर डेटा, देखें सारे बेनिफिट्स
JioAirFiber और JioFiber का नया धमाका, 24 महीने का YouTube Premium सब्सक्रिप्शन मुफ्त
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?