रिलायंस जियो के पास कई ऐसे प्लान हैं जिनमें यूजर्स को सीधे JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके अलावा, कंपनी ने ‘Jio Unlimited 2025’ ऑफर भी पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स को JioHotstar मोबाइल प्लेटफॉर्म का फ्री एक्सेस मिल रहा है. आइए जानते हैं इस ऑफर की पूरी डिटेल्स.
JioHotstar वाले ये तीन प्लान्स है बेस्ट
रिलायंस जियो ने JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन के साथ तीन खास प्लान पेश किए हैं जिनकी कीमत ₹949, ₹100 और ₹195 है. इनमें से ₹100 और ₹195 वाले दो प्लान डेटा वाउचर हैं, जबकि ₹949 वाला प्लान 84 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है. इन सभी प्लानों में यूजर्स को पूरे देश में JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Jio, Airtel और Vi में कौन दे रहा सबसे सस्ते में फ्री Netflix का मजा? रिचार्ज करने से पहले जान लें कीमत
Jio का अनलिमिटेड ऑफर
रिलायंस जियो ने IPL 2025 की शुरुआत के आसपास अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर की घोषणा की थी. इस ऑफर के तहत ₹299 या उससे अधिक के किसी भी प्रीपेड प्लान के साथ ग्राहकों को मुफ्त JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. खास बात यह है कि यह ऑफर अब भी जारी है. यह सुविधा तब तक जारी रहेगी जब तक रिलायंस जियो द्वारा कोई अंतिम तारीख तय नहीं की जाती.
कब से शुरू हो रहा है IND vs ENG सीरीज
इस सब्सक्रिप्शन के जरिए यूजर्स 20 जून 2025 से शुरू हो रही इंडिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकेंगे. मैचों का प्रसारण दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. इसके अलावा इच्छुक ग्राहक JioHotstar Super या Premium सब्सक्रिप्शन को भी सीधे कंपनी के प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. JioHotstar ऐप एंड्रॉयड और एप्पल दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: Jio दे रहा 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और 912GB डेटा, कीमत जान Airtel-Vi ने भी टेके घुटने