Jio OTT Plans: ₹500 से भी कम में मिलेगा OTT का मजा, देख लें जियो के ये स्पेशल प्लान्स

Jio OTT Plans: रिलायंस जियो अपने प्रीपेड यूजर्स को कुछ ऐसे किफायती प्लान्स ऑफर कर रहा है, जिनमें कम कीमत में फ्री OTT सर्विस का लाभ मिलता है. ये सभी प्लान्स 500 रुपये से कम की रेंज में आते हैं और खासतौर पर प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश किए गए हैं. आइए नजर डालते हैं इन प्लान्स पर...

By Ankit Anand | July 29, 2025 4:09 PM
an image

Jio OTT Plans: अगर आप भी सस्ते दाम में कॉलिंग, डेटा और OTT का मजा चाहते हैं तो जियो आपके लिए एक से बढ़ कर एक प्लान्स ले कर आया है. खास बात यह है कि इन प्लान्स के लिए आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. अगर आप कम बजट में OTT का आनंद लेना चाहते हैं, तो 500 रुपये से कम कीमत वाले कुछ शानदार प्लान्स जिओ ऑफर करता है. आइए नजर डालते हैं इन प्लान्स पर…  

Jio का 100 रुपये वाला प्लान

जियो अपने यूजर्स को केवल 100 रुपये के रिचार्ज पर भी फ्री OTT सर्विस का लाभ दे रही है. इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है और इसमें 5GB एक्स्ट्रा डेटा भी शामिल है. यूजर्स को इस प्लान के तहत JioHotstar (Mobile/TV) का 90 दिनों के लिए एक्सेस मिलता है.

Jio का 175 रुपये वाला प्लान

अगर आप एक ही प्लान में 10 OTT प्लेटफॉर्म्स का फायदा चाहते हैं, तो यह रीचार्ज पैक आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. आपको बता दें कि यह एक डेटा-ओनली प्लान है, जिसकी वैधता 28 दिन है और इसमें 10GB अतिरिक्त डेटा भी मिलता है. इसमें Sony LIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal और Hoichoi जैसे कई बेहतरीन OTT प्लेटफॉर्म्स की सर्विस शामिल है.

Jio का 195 रुपये वाला प्लान

195 रुपये वाला यह जियो डेटा-ओनली प्लान 90 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें यूजर्स को कुल 15GB अतिरिक्त डेटा मिलता है। इस प्लान में रिचार्ज करने पर आपको JioHotstar (Mobile/TV) का सब्सक्रिप्शन भी 90 दिनों के लिए फ्री में मिलता है।

Jio का 329 रुपये वाला प्लान

अगर आप बिना एड्स के म्यूजिक का मजा लेना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. इसमें 28 दिनों की वैधता मिलती है और हर दिन 1.5GB डेटा यानी कुल 42GB डेटा मिलता है. इस रिचार्ज में JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. साथ ही JioTV और JioAICloud जैसी ऐप्स का ऐक्सेस भी दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने लॉन्च किया JioPC: भारत का पहला AI-रेडी क्लाउड कंप्यूटर

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो लेकर आया नया धमाका! सिर्फ ₹50 में चुनें अपनी पसंद का मैचिंग मोबाइल नंबर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version