Jio Phone Prima: रिलायंस ने पेश किया नया जियोफोन प्राइमा, इसकी कीमत जियो के रीचार्ज से भी सस्ती

Jio Phone Prima 4G : मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने काई-ओएस पर आधारित 4जी कीपैड स्मार्टफोन जियोफोन प्राइमा लॉन्च कर दिया है. कीपैड स्मार्टफोन का यह एक किफायती और एडवांस वर्जन है. यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सऐप, गूगल वॉयस असिस्टेंट जैसी तमाम सुविधाएं अब जियोफोन प्राइमा में बस एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी.

By Rajeev Kumar | November 12, 2023 7:55 AM
an image
  • 2.4 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन और 1800mAh की दमदार बैटरी

  • 23 भाषाओं में कर सकता है काम

  • रिटेल स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स जैसे रिलायंस डिजिटल.इन, जियोमार्ट

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध

  • Jio Phone Prima 4G Price Specs Sale : उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने काई-ओएस पर आधारित 4जी कीपैड स्मार्टफोन जियोफोन प्राइमा को लॉन्च कर दिया है. कीपैड स्मार्टफोन का यह एक किफायती और एडवांस वर्जन है, जिसे कंपनी ने 2599 रुपये में बाजार में उतारा है. यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सऐप, गूगल वॉयस असिस्टेंट जैसी तमाम सुविधाएं अब जियोफोन प्राइमा में बस एक क्लिक पर उपलब्ध होंगी.

    जियो ने अपने नये कीपैड स्मार्टफोन के लुक और डिजाइन पर काफी काम किया है. जियोफोन प्राइमा का डिजाइन अब काफी बोल्ड और प्रीमियम लगता है. 2.4 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन शानदार रिजल्ट देती है. यह स्मार्टफोन 1800mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है.

    वीडियो कॉलिंग और फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के दोनों तरफ डिजिटल कैमरे दिये गए हैं. मोबाइल के पिछले हिस्से में फ्लैश लाइट भी मिलेगी. स्मार्टफोन जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सावन जैसी प्रीमियम डिजिटल सर्विस से लैस है. जियो-पे के जरिये यूपीआई भुगतान भी किया जा सकता है.

    जियो प्राइमा 23 भाषाओं का सपोर्ट करता है यानी 23 भाषाओं में काम कर सकता है. चमकदार रंगों में आने वाले इस स्मार्टफोन को प्रमुख रिटेल स्टोर्स के अलावा ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स जैसे रिलायंस डिजिटल.इन, जियोमार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और अमेजन से भी खरीदा जा सकता है.

    कंपनी का मानना है कि जियोफोन प्राइमा केवल एक मोबाइल नहीं, एक स्टाइल है. यह उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो किफायती दामों पर 4जी की ताकत से लैस, सोशल प्लैटफॉर्म्स से जुड़ा हुआ और एक शक्तिशाली मोबाइल चाहते हैं.

    संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version