Jio Recharge Plan: अगर आप कम कीमत में OTT का मजा लेना चाहते हैं, तो Jio का नया ऑफर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. कंपनी अब एक ऐसा ₹100 का डेटा वाउचर दे रही है, जिसमें JioHotstar का सब्सक्रिप्शन और 5GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है- वो भी पूरे 90 दिनों की वैधता के साथ.
क्या है ₹100 वाला Jio प्लान?
यह एक स्पेशल डेटा वाउचर है, जो खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो OTT कंटेंट और डेटा दोनों को एक साथ पाना चाहते हैं. इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला JioHotstar ऐक्सेस, जो सामान्यतः₹299 में उपलब्ध होता है, यहां केवल ₹100 में मिल रहा है.
क्या-क्या मिलेगा इस ऑफर में?
5GB अतिरिक्त डेटा, 90 दिनों के लिए
JioHotstar(TV + Mobile) सब्सक्रिप्शन, 90 दिनों तक
कम कीमत में ₹299 वाले OTT बेनिफिट्स
ऑफर का लाभ उठाने के लिए एक्टिव बेस प्लान होना जरूरी
ध्यान रखने वाली बात
इस ऑफर का लाभ लेने के लिए जरूरी है कि आप अपने मंथली रिचार्ज के 48 घंटे के भीतर इस ₹100 प्लान को एक्टिवेट करें. अगर ऐसा नहीं किया गया, तो JioHotstar सब्सक्रिप्शन एक्टिव नहीं होगा.
किनके लिए है यह प्लान?
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बढ़िया है जो:
कम खर्च में OTT कंटेंट देखना चाहते हैं
अतिरिक्त डेटा की जरूरत रखते हैं
बेस प्लान के साथ कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: JIO लाया जबरदस्त प्लान, अब 336 दिनों तक नंबर रहेगा ऑन, कीमत बस इतनी…
यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए रिचार्ज? JIO का यह प्लान है बेस्ट ऑप्शन, मिलेगी 336 दिनों की वैलिडिटी
यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए सस्ता प्लान? तो फिर JIO, Airtel, BSNL और VI के ये प्लान्स रहेंगे बेस्ट ऑप्शन
यह भी पढ़ें: बार-बार 4G में शिफ्ट हो जा रहा है 5G नेटवर्क? ये सेटिंग कर लें ऑन, नहीं होगी दिक्कत
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?