Jio ने लॉन्च किए 5 नये गेमिंग प्लान:₹48 से शुरू, फ्री मिलेगा JioGamesCloud ऐक्सेस
जियो का 799 रुपये वाला प्लान
- प्लान: 799 रुपये
- वैलिडिटी: 84 दिन
- कॉलिंग/SMS: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और डेली के 100 फ्री SMS
- डेटा: डेली 1.5GB डेटा
- अन्य बेनेफिट्स: JioHotstar, Jio Tv और Jio AI Cloud का फ्री एक्सेस
किसके लिए है बेस्ट: ऐसे तो जियो का ये प्लान सभी यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है. लेकिन ऐसे यूजर्स जिन्हें डेटा की जरूरत ज्यादा नहीं पड़ती और उन्हें बस कॉलिंग के लिए रिचार्ज चाहिए तो उनके लिए ये बेस्ट है.
जियो का 859 रुपये वाला प्लान
- प्लान: 859 रुपये
- वैलिडिटी: 84 दिन
- कॉलिंग/SMS: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और डेली के 100 फ्री SMS
- डेटा: डेली 2GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा)
- अन्य बेनेफिट्स: JioHotstar, Jio Tv और Jio AI Cloud का फ्री एक्सेस
किसके लिए है बेस्ट: ऐसे यूजर्स जिन्हें डेटा की जरूरत ज्यादा पड़ती और उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन है. साथ ही अगर यूजर 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें अनलिमिटेड डेटा के लिए भी ये ज्यादा फायदेमंद प्लान रहेगा.
जियो का अन्य 889 रुपये वाला प्लान
- प्लान: 889 रुपये
- वैलिडिटी: 84 दिन
- कॉलिंग/SMS: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और डेली के 100 फ्री SMS
- डेटा: डेली 1.5GB डेटा
- अन्य बेनेफिट्स: JioHotstar, Jio saavn, Jio Tv और Jio AI Cloud का फ्री एक्सेस
नोट: 889 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स आपको 799 रुपये वाले प्लान में भी मिल जाएंगे. 889 रुपये वाले प्लान में बस आपको जियो सावन का एक्सेस मिलेगा. ऐसे में अगर आप को जियो सावन का फ्री एक्सेस चाहिए तो आप इस 889 रुपये के प्लान को ले सकते हैं. अगर नहीं तो फिर आपके लिए 799 रुपये वाला प्लान बेस्ट है.
100 रुपये में जियो दे रहा 299 रुपये वाले रीचार्ज प्लान के फायदे
यह भी पढ़ें: JIO लाया जबरदस्त प्लान, अब 336 दिनों तक नंबर रहेगा ऑन, कीमत बस इतनी…
यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए रिचार्ज? JIO का यह प्लान है बेस्ट ऑप्शन, मिलेगी 336 दिनों की वैलिडिटी
यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए सस्ता प्लान? तो फिर JIO, Airtel, BSNL और VI के ये प्लान्स रहेंगे बेस्ट ऑप्शन
यह भी पढ़ें: बार-बार 4G में शिफ्ट हो जा रहा है 5G नेटवर्क? ये सेटिंग कर लें ऑन, नहीं होगी दिक्कत
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें