Jio के 84 डेज वाले 3 धाकड़ प्लान; अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा भर-भर कर डेटा, चुनें अपने लिए बेस्ट

अगर आप Jio यूजर हैं और 84 दिनों के प्लान्स में कन्फ्यूज हैं तो फिर ये आर्टिकल जरूर पढ़िएगा. क्योंकि, आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट रहेगा.

By Shivani Shah | June 4, 2025 12:02 PM
an image

Jio Recharge Plan: देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने करोड़ों यूजर्स को महंगे प्लान्स से लेकर सस्ते प्लान्स ऑफर कर रही है. मंथली हो या फिर एनुअल कंपनी हर तरह के प्लान्स लेकर आती है ताकि यूजर्स अपने जरूरत के हिसाब से प्लान ले सके. ऐसे में ज्यादातर यूजर्स 84 दिन वाला प्लान ही सेलेक्ट करते हैं. कंपनी भी कई सारे 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान्स ऑफर कर रही है. जिसमें अलग-अलग कीमत पर अलग-अलग बेनेफिट्स यूजर्स को मिलते हैं. ऐसे में सही प्लान लेना बहुत जरूरी होता है ताकि आपकी जरूरत भी पूरी हो जाए और आपके पैसे भी बर्बाद न हो. आज हम आपको बताएंगे कि आपके लिए कौन सा 3 महीने वाला प्लान सही रहेगा.

Jio ने लॉन्च किए 5 नये गेमिंग प्लान:₹48 से शुरू, फ्री मिलेगा JioGamesCloud ऐक्सेस

जियो का 799 रुपये वाला प्लान

  • प्लान: 799 रुपये
  • वैलिडिटी: 84 दिन
  • कॉलिंग/SMS: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और डेली के 100 फ्री SMS
  • डेटा: डेली 1.5GB डेटा
  • अन्य बेनेफिट्स: JioHotstar, Jio Tv और Jio AI Cloud का फ्री एक्सेस

किसके लिए है बेस्ट: ऐसे तो जियो का ये प्लान सभी यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है. लेकिन ऐसे यूजर्स जिन्हें डेटा की जरूरत ज्यादा नहीं पड़ती और उन्हें बस कॉलिंग के लिए रिचार्ज चाहिए तो उनके लिए ये बेस्ट है.

जियो का 859 रुपये वाला प्लान

  • प्लान: 859 रुपये
  • वैलिडिटी: 84 दिन
  • कॉलिंग/SMS: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और डेली के 100 फ्री SMS
  • डेटा: डेली 2GB डेटा (5G यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा)
  • अन्य बेनेफिट्स: JioHotstar, Jio Tv और Jio AI Cloud का फ्री एक्सेस

किसके लिए है बेस्ट: ऐसे यूजर्स जिन्हें डेटा की जरूरत ज्यादा पड़ती और उनके लिए ये बेस्ट ऑप्शन है. साथ ही अगर यूजर 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें अनलिमिटेड डेटा के लिए भी ये ज्यादा फायदेमंद प्लान रहेगा.

जियो का अन्य 889 रुपये वाला प्लान

  • प्लान: 889 रुपये
  • वैलिडिटी: 84 दिन
  • कॉलिंग/SMS: किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और डेली के 100 फ्री SMS
  • डेटा: डेली 1.5GB डेटा
  • अन्य बेनेफिट्स: JioHotstar, Jio saavn, Jio Tv और Jio AI Cloud का फ्री एक्सेस

नोट: 889 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स आपको 799 रुपये वाले प्लान में भी मिल जाएंगे. 889 रुपये वाले प्लान में बस आपको जियो सावन का एक्सेस मिलेगा. ऐसे में अगर आप को जियो सावन का फ्री एक्सेस चाहिए तो आप इस 889 रुपये के प्लान को ले सकते हैं. अगर नहीं तो फिर आपके लिए 799 रुपये वाला प्लान बेस्ट है.

100 रुपये में जियो दे रहा 299 रुपये वाले रीचार्ज प्लान के फायदे

यह भी पढ़ें: JIO लाया जबरदस्त प्लान, अब 336 दिनों तक नंबर रहेगा ऑन, कीमत बस इतनी…

यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए रिचार्ज? JIO का यह प्लान है बेस्ट ऑप्शन, मिलेगी 336 दिनों की वैलिडिटी

यह भी पढ़ें: सिर्फ कॉलिंग के लिए चाहिए सस्ता प्लान? तो फिर JIO, Airtel, BSNL और VI के ये प्लान्स रहेंगे बेस्ट ऑप्शन

यह भी पढ़ें: बार-बार 4G में शिफ्ट हो जा रहा है 5G नेटवर्क? ये सेटिंग कर लें ऑन, नहीं होगी दिक्कत

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version