Jio के इस रिचार्ज प्लान में मिलने वालें फायदे
दरअसल हम जिस प्लान की बात कर रहे हैं, उसकी कीमत 749 रुपये है. मतलब आप इस प्लान को 749 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको जानकरी के लिए बता दें इस प्लन में 2 जीबी डेली डेटा ऑफर किया जा रहा है जिसकी वैलिडिटी 90दिनों की है. इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिल रहा है. अगर इस प्लान में मिलने वाले एसएमएस की बात करें तो इसमें रोजाना 100 एसएमएस ऑफर किया जा रहा है. मतलब आप 90 दिनों में कुल 9,000 एसएमएस फ्री में कर सकेंगे.
5G यूजर्स की मौज
जियो के इस प्लान की एक और खासियत यह है कि इसमें अनलिमिटेड 5 जी फ्री ट्रायल डेटा भी ऑफर कराया जा रहा है. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस अनलिमिटेड 5 जी फ्री ट्रायल डेटा का लाभ लेने के लिए यूजर्स के पास 5जी हैंडसेट होना जरूरी हैं. इसके साथ ही यूजर्स जिस एरिया में रह रहा है वहां 5जी की कनेक्टिविटी भी होना जरूरी है. हालांकि आपको यह भी बता दें कि अगर आपके पास 5जी हैंडसेट नहीं भी हैं तो आप इस रिचार्ज को खरीद सकते हैं. बस आपको अनलिमिटेड 5 जी फ्री ट्रायल डेटा का लाभ नहीं मिलेगा.
Also Read: Jio Recharge Plan: एक साल के लिए 730GB डेटा और एक से बढ़कर एक सब्सक्रिप्शन…