₹100 में 90 दिनों की वैलिडिटी और फ्री JioHotstar दे रहे मुकेश अंबानी

Jio Rs 100 Pack: जियो का ₹100 वाला प्लान अब लाया है 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 5GB डेटा और फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन. सिर्फ ₹100 में लंबी वैलिडिटी और जियो हॉटस्टार का मजा पाएं बिना किसी कॉलिंग या SMS बेनिफिट के. जानें इस धमाकेदार Jio रिचार्ज प्लान की पूरी डिटेल और एक्टिवेशन प्रोसेस.

By Rajeev Kumar | July 12, 2025 1:08 PM
an image

Jio Rs 100 Pack: अगर आप Jio यूजर हैं और सस्ते में OTT सब्सक्रिप्शन के साथ डेटा बेनिफिट्स चाहते हैं, तो Jio का नया ₹100 वाला रिचार्ज प्लान आपके लिए जबरदस्त डील साबित हो सकता है. इस प्लान में 90 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ JioHotstar का सब्सक्रिप्शन और 5GB हाई-स्पीड डेटा मिल रहा है, वो भी सिर्फ ₹100 में.

Jio ₹100 Plan: क्या मिल रहा है खास?

प्लान की कीमत: सिर्फ ₹100

वैलिडिटी: 90 दिन

डेटा बेनिफिट:5GB 4G/5G हाई-स्पीड डेटा

OTT सब्सक्रिप्शन: JioHotstar फ्री

कॉलिंग / SMS: नहीं मिलते

यह एक डेटा ऐड-ऑन प्लान है, इसलिए इसमें कॉलिंग या SMS की सुविधा नहीं है. लेकिन जिन यूजर्स का फोकस OTT और इंटरनेट इस्तेमाल पर है, उनके लिए यह प्लान बेहद फायदेमंद है.

JioHotstar क्या है और इसमें क्या मिलेगा?

Jio का JioCinema Premium अब Disney+ Hotstar के कंटेंट के साथ आता है, जिसे कंपनी JioHotstar के नाम से प्रमोट कर रही है. इसके अंतर्गत यूजर्स को मिलते हैं:

Disney+ Hotstar की हिट वेब सीरीज और मूवीज

HBO Originals और अंतरराष्ट्रीय शो

Live क्रिकेट, स्पोर्ट्स और रियलिटी शो

सबसे अच्छी बात यह है कि यह सब 90 दिनों तक फ्री मिलेगा.

Jio यूजर्स की निकल पड़ी, ₹70 से भी कम में मुकेश अंबानी दे रहे अनलिमिटेड डेटा, जानें प्लान्स की डिटेल्स

200 से कम में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 5G ऐक्सेस

कैसे करें JioHotstar को एक्टिवेट?

Google PlayStore या AppStore से JioHotstar ऐप डाउनलोड करें

ऐप ओपन करें और अपने Jio नंबर से लॉगिन करें

एक्टिव सब्सक्रिप्शन अपने आप दिखने लगेगा

अब आप पूरे 90 दिन तक प्रीमियम कंटेंट का मजा ले सकते हैं, वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के.

Jio Rs 100 Pack: किसके लिए है यह प्लान सबसे बेस्ट?

स्टूडेंट्स और कॉलेज यूजर्स जो OTT देखते हैं

OTTलवर्स जिन्हें सस्ता सब्सक्रिप्शन चाहिए

ऐसे यूजर्स जिन्हें कॉलिंग नहीं चाहिए लेकिन डेटा और वीडियो कंटेंट चाहिए.

जियो का यह प्लान पैसा वसूल डील

Jio का ₹100 वाला यह प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है, जो कम कीमत में लंबी वैलिडिटी, हाई-स्पीड डेटा और फ्री OTT सब्सक्रिप्शन चाहते हैं. सिर्फ ₹100 में 90 दिन की वैलिडिटी और JioHotstar का ऐक्सेस वाकई में पैसा वसूल डील है.

कोई भी प्लान रीचार्ज या सब्सक्राइब करने से पहले संबंधित कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर उसके बेनिफिट्स जरूर जान और समझ लें.

मनोरंजन और डेटा का डबल धमाका! Jio के इस प्लान में मिल रहा सबकुछ अनलिमिटेड

Jio से सिर्फ ₹1 कम में Airtel दे रहा 84 दिनों के लिए Free Netflix और अनलिमिटेड डेटा, देखें कीमत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version