Jio का यह प्लान देगा 200 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा की सुविधा, कीमत जान दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन

Jio Recharge Plan: अगर आप भी अपने जियो नंबर को रिचार्ज करने की योजना बना रहे हैं तो Jio का 2025 रुपये वाला प्लान एक बढ़िया विकल्प हो सकता है. इस प्लान में यूजर्स को 200 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 2.5GB डेटा और 100 SMS की सुविधा मिलती है.

By Ankit Anand | May 19, 2025 12:55 PM
an image

Jio Recharge Plan: देश की टॉप दो टेलीकॉम कंपनियों में रिलायंस जियो और एयरटेल की सीधी टक्कर चल रही है. जियो के पास जहां 490 मिलियन से ज्यादा ग्राहक हैं, वहीं एयरटेल लगभग 380 मिलियन यूजर्स के साथ पीछे है. न सिर्फ ग्राहकों की संख्या में जियो आगे है, बल्कि रिचार्ज प्लान्स की वैरायटी के मामले में भी वह बाजी मार रहा है.

जियो के कुछ नए और आकर्षक लॉन्ग वैलिडिटी प्लान्स ने एयरटेल के लिए चिंता बढ़ा दी है. अगर आप लंबे समय तक चलने वाला रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो Jio की ओर से एक दो बेहतरीन विकल्प सामने आया है जिनकी कीमत ₹1,748 और ₹2,025 है. आइए जानते है इन दोनों प्लान्स में आपको क्या बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं. 

Jio का ₹2,025 वाला प्लान

अगर आप लंबे समय के लिए एक ऐसा मोबाइल प्लान ढूंढ रहे हैं जिसमें भरपूर इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा हो, तो जियो का नया 200 दिनों वाला रिचार्ज पैक आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है. ₹2025 की कीमत में मिलने वाले इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 2.5GB हाई-स्पीड डाटा, 100 SMS और सभी लोकल व एसटीडी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

यह भी पढ़ें: Jio अपने 49 करोड़ यूजर्स पर मेहरबान, 100 रुपये वाले प्लान में मिल रहा है 299 रुपये वाले प्लान का फायदा

इसके साथ ही, ग्राहकों को 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन और 50GB का AI क्लाउड स्टोरेज भी मुफ्त दिया जा रहा है. कुछ योग्य ग्राहकों को अनलिमिटेड डाटा एक्सेस की सुविधा भी मिल सकती है, जिससे यह प्लान और भी आकर्षक बन जाता है.

Jio का ₹1,748 वाला प्लान 

अगर आप लंबे समय तक चलने वाला रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो Jio की ओर से एक बेहतरीन विकल्प सामने आया है. कंपनी ने 336 दिनों की वैधता वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसकी कीमत ₹1,748 है. इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, जिससे पूरे साल बार-बार रिचार्ज की चिंता से छुटकारा मिल जाता है.

इसके साथ ही इस प्लान में कुल 3,600 फ्री SMS भी मिलते हैं. हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें इंटरनेट डेटा शामिल नहीं है. लेकिन Jio अपने ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त फायदे जरूर देता है जैसे इसमें Jio TV और Jio AI क्लाउड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए एकदम परफेक्ट है जिन्हें सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें: Jio Free Offer: मुकेश अंबानी की कंपनी दे रही 3 महीने के रीचार्ज पर 3 महीने का रीचार्ज फ्री, ऑफर जानकर झूम उठेंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version