Jio Recharge Plan: देश की महसूर टेलीकॉम कंपनी, रिलायंस जियो ने एक बार फिर आकर्षक और वैल्यू फॉर मनी प्रीपेड रिचार्ज प्लान ले कर आई है. जियो के इस नए प्लान ने करोड़ो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस प्लान की खासियत यह है कि किफायती कीमत में यूजर्स को ढेरों बेनिफिट्स मिलते हैं.
यदि आप लंबी वैधता और अच्छी-खासी डेटा सीमा पसंद करते हैं, तो जियो का लेटेस्ट 799 रुपये वाला प्लान आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है. इस प्लान की वजह से करोड़ों यूजर्स अब बार-बार रिचार्ज करने की टेंशन को अलविदा कह सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इस प्लान के बारे में और देखते है क्या क्या बेनिफिट्स हमें देखने को मिलते हैं.
Jio का 799 वाला प्लान
जियो के 799 रुपये वाले प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसकी 72 दिन की वैधता है. यह उन लोगों के लिए एक बढ़िया विकल्प है जो हर महीने रिचार्ज कर-कर के थक चुके हैं और एक लंबे समय तक चलने वाला सुविधाजनक डेटा सॉल्यूशन चाहते हैं. इस प्लान में पूरे 72 दिनों की अवधि के लिए पूरे भारत में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग शामिल है.
यह भी पढ़ें: BSNL के इन 3 प्लान्स ने मचाया हड़कंप, ₹300 से भी कम में मिल रहा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा का मजा
इस प्लान को और भी आकर्षक बनता है इसका डेली 2GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर. 72 दिनों तक यूजर्स को कुल 144GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा, जियो एक्स्ट्रा 20GB बोनस डेटा दे रहा है, जिससे कुल डेटा बढ़कर 164 GB हो जाता है.
इतना ही नहीं जियो इस प्लान में 90 दिनों के लिए JioHotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. साथ ही में JioTv का एक्सेस और 50GB जियो एआई क्लाउड स्टोरेज भी इस प्लान में शामिल है.
किसके लिए यह प्लान है बेस्ट?
यह प्लान उन यूजर्स के लिए एकदम सही है जो प्रतिदिन 1.5GB से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं और बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए प्रीमियम मनोरंजन का मजा लेना चाहते हैं. यह उन यूजर्स के लिए भी फायदेमंद एक बार में ही कुछ महीनों के लिए रिचार्ज करना पसंद करते हैं. यह प्लान किफायती कीमत में अतिरिक्त डेटा, लंबी वैधता और प्रीमियम सब्सक्रिप्शन देता है जो इसे औरों प्लान से अलग बनता है.
यह भी पढ़ें: Jio vs Airtel: ₹500 के अंदर कौन सी कंपनी दे रही ज्यादा बेनिफिट्स, तुलना देखने के बाद ही चुनें बेस्ट प्लान
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?