Jio ने 46 करोड़ यूजर्स को कराई मौज, लॉन्च हुआ 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा वाला प्लान

Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए ₹999 का एक खास प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसमें लगभग 100 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और प्रतिदिन 2GB डेटा की सुविधा मिलती है.

By Ankit Anand | April 8, 2025 8:36 AM
an image

Jio Recharge Plan: रिलायंस जियो का ₹999 का प्रीपेड प्लान यूजर्स के लिए एक दिलचस्प विकल्प बनकर सामने आया है. इसकी तुलना में एयरटेल का ₹969 वाला प्लान मात्र ₹30 सस्ता है, लेकिन उसमें 84 दिनों की सर्विस वैधता मिलती है. वहीं, जियो का ₹999 वाला प्लान 98 दिनों की वैधता के साथ आता है, जो इसे और भी बेहतर बनाता है.

हालांकि जियो अगर इसे 100 दिनों का कर देता, तो यह उद्योग का पहला ऐसा प्लान बन जाता. फिलहाल, बाजार में कोई भी प्रीपेड प्लान 100 दिनों की वैधता के साथ उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अगर आप करीब 100 दिनों की वैधता चाहते हैं, तो जियो का ₹999 वाला प्लान आपके लिए सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आइए जानते हैं इस प्लान के अन्य फायदों के बारे में.

Jio का ₹999 वाला प्लान 

इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 100 एसएमएस और 2GB डेली डेटा की सुविधा दी जा रही है. खास बात यह है कि यह प्लान करीब 100 दिनों तक अनलिमिटेड 5G डेटा उपलब्ध कराता है. अगर आप जियो के 5G कवरेज एरिया में हैं और आपके पास 5G स्मार्टफोन है, तो इस प्लान के तहत आपको जियो के 5G स्टैंडअलोन (SA) नेटवर्क की हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े: Jio के इस इकलौते प्लान में मिलता है ZEE5 और SonyLIV का कॉम्बो, कीमत जान हो जाएंगे गदगद

Jio अनलिमिटेड ऑफर

जियो ने आईपीएल फैंस को बड़ी सौगात देते हुए जियोहॉटस्टार पर फ्री स्ट्रीमिंग ऑफर की अवधि 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार की मुफ्त सब्सक्रिप्शन और 50 दिनों का जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर ट्रायल भी मिलेगा. कंपनी ने खास रिचार्ज प्लान्स भी पेश किए हैं, जिनके जरिए यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने टीवी और मोबाइल पर 4K क्वालिटी में लाइव आईपीएल मैचों का आनंद ले सकते हैं.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version