Airtel और Jio के 90 दिन वाले प्लान में कौन है बेहतर? जानें पूरा मुकाबला

Jio Vs Airtel 90 Days Plan: Jio और Airtel दोनों ने 90 दिन की वैधता वाले धमाकेदार प्लान लॉन्च किए हैं. जानें किस प्लान में मिलेगा ज्यादा डेटा और कौन है सबसे किफायती.

By Rajeev Kumar | April 8, 2025 12:34 PM
an image

Jio Vs Airtel 90 Days Plan: स्मार्टफोन का बढ़ता उपयोग अब केवल कॉलिंग या मैसेज तक सीमित नहीं है. आजकल हर व्यक्ति डिजिटल पेमेंट, वीडियो स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन ब्राउजिंग के लिए इंटरनेट पर निर्भर है. लेकिन हर महीने रिचार्ज करवाना हर किसी के लिए आसान नहीं रहा. ऐसे में Airtel और Jio ने अपने यूजर्स के लिए 90 दिनों की वैधता वाले प्लान पेश किये हैं, जो लंबे समय तक रिचार्ज की झंझट से छुटकारा दिलाते हैं.

Jio का ₹899 वाला प्लान – ज्यादा डेटा, फ्री OTT सब्सक्रिप्शन

वैधता : 90 दिन

डेटा : रोजाना 2GB + 20GB एक्स्ट्रा = कुल 200GB

कॉलिंग : अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स

SMS : रोजाना 100 SMS

फायदे : JioTV और JioCinema(Hotstar) का 90 दिन का फ्री ऐक्सेस

यह प्लान उन यूजर्स के लिए बढ़िया है, जिन्हें ज्यादा डेटा चाहिए और साथ में एंटरटेनमेंट का भी मजा लेना है.

यह भी पढ़ें: Jio के ये 3 प्लान्स हैं बेहद खास, डेली 3GB डेटा के साथ मिलता है 3 महीनों का JioHotstar सब्सक्रिप्शन

यह भी पढ़ें: Jio ने 46 करोड़ यूजर्स को कराई मौज, लॉन्च हुआ 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा वाला प्लान

यह भी पढ़ें: ₹100 वाला जियो का प्लान देता है 90 दिनों की वैलिडिटी, ये है बेस्ट डील

Airtel का ₹929 वाला प्लान – स्टेबल नेटवर्क और बैलेंस्ड डेटा

वैधता : 90 दिन

डेटा : रोजाना 1.5GB = कुल 135GB

कॉलिंग : सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स

SMS : रोजाना 100 SMS

फायदा : Airtel का मजबूत नेटवर्क कवरेज, खासकर ग्रामीण इलाकों में

यह प्लान उन यूजर्स के लिए बढ़िया है जिन्हें स्टेबल नेटवर्क चाहिए और कम डेटा से भी काम चल जाता है.

Jio बनाम Airtel: कौन सा प्लान है बेहतर?

अगर आपको चाहिए ज्यादा डेटा और OTT ऐक्सेस, तो Jio₹899 प्लान चुनें.

अगर नेटवर्क स्टेबिलिटी और बैलेंस जरूरी है, तो Airtel₹929 प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा.

यह भी पढ़ें: ₹500 से भी कम में BSNL ने पेश किया 90 दिनों वाला प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलते हैं यह फायदे

यह भी पढ़ें: BSNL ने फिर बढ़ाई जियो एयरटेल की टेंशन, 7 महीनों में जोड़े 55 लाख नए ग्राहक

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version