Jio vs Airtel: किसका न्यू ईयर ऑफर ज्यादा दमदार, खुद देख लीजिए

Jio vs Airtel: रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने अपने-अपने सब्सक्राइबर्स के लिए हाल ही में New Year 2025 ऑफर प्लान पेश किया है. दोनों में कौन सा प्लान है फायदेमंद, आइए जानते हैं-

By Rajeev Kumar | December 24, 2024 11:53 AM
an image

Jio vs Airtel: रिलायंस जियो और एयरटेल दोनों ही देश की शीर्ष टेलीकॉम कंपनियां है. दोनों ही कंपनियों के पास करोड़ों की संख्या में यूजर्स मौजूद हैं. दोनों कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए 2025 प्लान की शुरुआत कर दी है. हाल ही में दोनों कंपनियों ने अपने यूजर्स के लिए New Year 2025 प्लान पेश किया है. जियो और एयरटेल ने नये साल के मौके पर सस्ता और किफायती रीचार्ज प्लान पेश किया गया है. आइए देखें कि इनमें कौन सा प्लान यूजर्स के लिए ज्यादा फायदेमंद है.

Reliance Jio 2025 Plan Offer

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में ₹2025 का नया प्रीपेड प्लान जोड़ा है, जो लंबी वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को 200 दिनों की वैधता मिलती है, जिसके दौरान वे किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं.

यह प्लान 5G डेटा की सुविधा भी देता है, जिसमें डेली 2.5GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. इसके अलावा, ग्राहकों को रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे. इस प्लान में अतिरिक्त फायदे के तौर पर जियो ग्राहकों को AJIO के ₹500 के कूपन और स्विगी के ₹150 के कूपन का लाभ भी मिलेगा.

Airtel Rs 398 Plan Offer

भारती एयरटेल ने 398 रुपये का प्लान पेश किया है. इस रीचार्ज प्लान में एयरटेल अपने यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रही है. यह एक मंथली प्लान है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग सर्विस मिलती है.

साथ में, डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिये जाते हैं. ओटीटी लवर्स को इसमें डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. अगर आप अलग से डिज्नी प्लस हॉटस्टार का मंथली सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो आपको इसके लिए कम से कम 149 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.

Jio Recharge Plan: बंद होने वाला है 500GB डेटा वाला जियो का यह प्लान

Airtel New Offer: जियो के बाद एयरटेल ने लॉन्च किया धाकड़ प्लान, 398 रुपये में मिलेंगे ये बेनिफिट्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version