Jio vs Airtel: Reliance Jio और Bharti Airtel देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में शामिल हैं. दोनों ही कंपनियां अपने यूजर्स को कई सारे रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है. दोनों ही अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 189 रुपए का रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराती हैं. भले ही दोनों प्लान्स की कीमत एक जैसी है लेकिन इनकी सुविधाओं और वैधता में फर्क देखने को मिलता है. इस मामले में जियो, एयरटेल के मुकाबले कुछ अतिरिक्त लाभ देता है. जियो को आमतौर पर किफायती और ज्यादा वैल्यू देने वाली कंपनी माना जाता है. आइए जानते हैं दोनों प्लान्स में किसके फायदे अधिक हैं.
Jio vs Airtel: Jio का ₹189 रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो का 189 रुपए वाला रिचार्ज प्लान 2GB डेटा, 300 SMS और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग अपने यूजर्स को ऑफर करता है. इसके अलावा इसमें JioTV और JioAICloud जैसी एक्स्ट्रा सर्विसेज भी शामिल हैं. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होती है. यदि दिन के हिसाब से देखें तो रोजाना लगभग 6.75 रुपए का खर्च आता है.
Jio vs Airtel: Airtel का ₹189 रिचार्ज प्लान
एयरटेल के ₹189 वाले प्लान में यूजर्स को 1GB डेटा, 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इस पैक की वैलिडिटी केवल 21 दिनों की होती है. यानी अगर इसे डेली के हिसाब से देखें तो इसका खर्च करीब ₹9 प्रतिदिन बनता है.
Jio vs Airtel: कौन-सा प्लान है ज्यादा किफायती?
अगर दोनों प्लान्स की तुलना की जाए तो एयरटेल का ₹189 प्लान जियो के इसी तरह के प्लान के मुकाबले लगभग 34% महंगा है. लंबे समय के लिहाज से देखें तो जियो का पैक ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है. साथ ही, जियो के प्लान में एयरटेल के मुकाबले 1GB अतिरिक्त डेटा मिलता है, जिससे डेटा जल्दी खत्म होने की चिंता नहीं रहती और अलग से डेटा रिचार्ज कराने की जरूरत भी नहीं पड़ती.
जहां तक नेटवर्क कवरेज की बात है, भारत में जियो की 4G सेवा को एयरटेल की तुलना में बेहतर माना जाता है. Opensignal जैसी कई रिपोर्ट्स में भी इसका जिक्र है. अगर आपके इलाके में जियो का नेटवर्क मजबूत है तो ₹189 में जियो का प्लान एयरटेल के मुकाबले अधिक फायदेमंद रहेगा.
Jio का धमाकेदार ऑफर: सिर्फ ₹1029 में 84 दिन की वैलिडिटी, फ्री मिलेगा Amazon Prime और 5G डेटा
BSNL का नया प्लान देख निजी कंपनियों के फूले हाथ पांव, ₹200 से भी कम में मिल रहा छप्पर फाड़ बेनिफिट्स