IPL 2025 में JioHotstar की मौज, सब्सक्राइबर्स 10 करोड़ के पार

JioHotstar ने 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसमें IPL 2025 का बड़ा योगदान रहा. जानिए कैसे JioHotstar की मुफ्त स्ट्रीमिंग, हाई-क्वालिटी ब्रॉडकास्ट और एक्सक्लूसिव फीचर्स ने इसे भारत के सबसे बड़े OTT प्लैटफॉर्म में बदल दिया.

By Rajeev Kumar | March 30, 2025 1:12 PM
an image

रिलायंस जियो के स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म JioHotstar ने एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 100 मिलियन (10 करोड़) सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. इस जबरदस्त वृद्धि के पीछे सबसे बड़ा कारण IPL 2025 की लोकप्रियता है. यह उपलब्धि भारत के डिजिटल एंटरटेनमेंट सेक्टर में JioHotstar की मजबूत पकड़ को दर्शाती है.

IPL 2025 से JioHotstar को मिली ऐतिहासिक बढ़त

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) हमेशा से ही दर्शकों को आकर्षित करता रहा है, लेकिन IPL 2025 ने JioHotstar के लिए ऐतिहासिक ग्रोथ लेकर आया. लाइव स्ट्रीमिंग, हाई-क्वालिटी ब्रॉडकास्ट और इंटरेक्टिव फीचर्स की वजह से लाखों क्रिकेट प्रेमियों ने इस प्लैटफॉर्म को चुना.

JioHotstar की खास विशेषताएं जो बनीं कामयाबी की वजह

Jio यूजर्स के लिए मुफ्त स्ट्रीमिंग – जियो ग्राहकों को IPL के सभी मैच मुफ्त में देखने का मौका मिला, जिससे नये सब्सक्राइबर्स की संख्या तेजी से बढ़ी.
मल्टी-एंगल कैमरा व्यू – दर्शक अपनी पसंद के एंगल से लाइव मैच देख सकते हैं, जिससे अनुभव और रोमांचक हो गया.
4K अल्ट्रा HD स्ट्रीमिंग – हाई-क्वाॅलिटी वीडियो स्ट्रीमिंग से विजुअल अनुभव पहले से बेहतर हुआ.
रियल-टाइम कमेंट्री और लाइव स्टैट्स – मैच के दौरान लाइव स्कोर, कमेंट्री और प्लेयर एनालिटिक्स उपलब्ध कराये गए, जिससे फैंस की जुड़ाव बढ़ा.

यह भी पढ़ें: Jio की तरफ से IPL फैंस को तोहफा, मात्र ₹100 में मिल रहा है JioHotstar का सब्सक्रिप्शन

यह भी पढ़ें: Jio Airtel Vi के इन 6 रिचार्ज प्लान्स में इकट्ठे मिलेगा 50GB, अब डेटा की टेंशन ओवर

भारतीय OTT मार्केट में JioHotstar का दबदबा

भारत में डिजिटल कंटेंट की बढ़ती मांग के चलते JioHotstar ने Disney+ Hotstar, Sony LIV और Amazon Prime Video जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है. किफायती प्लान, क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेंट और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस की बदौलत यह प्लैटफॉर्म तेजी से आगे बढ़ रहा है.

JioHotstar का अगला कदम क्या होगा?

IPL 2025 की अपार सफलता के बाद, JioHotstar अब अपने प्लैटफॉर्म पर अन्य खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग, एक्सक्लूसिव वेब सीरीज और बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर्स जोड़ने की योजना बना रहा है. इसके अलावा, AI-पावर्ड रिकमेंडेशन और पर्सनलाइज्ड कंटेंट फीचर्स भी जल्द ही जोड़े जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio Airtel Vi की नींदें उड़ा रहा BSNL का यह तोड़ू प्लान, सस्ते में 425 दिनों तक रिचार्ज की चिंता से मुक्ति

यह भी पढ़ें: 6 रुपये में 2GB डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, Jio Airtel वालों को ललचा रहा BSNL का यह प्लान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version