मॉनसून में नमक से भरी कटोरी को फ्रिज में क्यों रख रहे लोग? फायदे जान गए तो आप भी शुरू कर देंगे रखना

Fridge Tips: बरसात में हवा में नमी बढ़ जाना आम बात है. हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि यह नमी घर में मौजूद कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकती है जिनमें फ्रिज भी शामिल है. लेकिन यह बात ज्यादातर लोग नहीं जानते कि फ्रिज के अंदर नमक रखने से नुकसान को काफी हद तक रोका जा सकता है.

By Ankit Anand | August 2, 2025 3:24 PM
an image

Fridge Tips: मॉनसून के सीजन में भले ही थोड़ी गर्मी से रहत मिलती है लेकिन साथ में ये लाती है हवा में नमी. यह नमी आपके घर में मौजूद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. उदाहरण के तौर पर फ्रिज को ही ले लीजिए. नमी बढ़ जाने की वजह फ्रिज में रखी सब्जियां जल्दी खराब होने लगते हैं. इसके अलावा नमी बढ़ जाने की वजह से उसमें से खराब बदबू भी आने लग जाती है.

आज हम इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए आपको एक तगड़ा समाधान बताने जा रहे हैं. लोग अपने फ्रिज (Fridge) का सालों से इस्तेमाल करते आ रहे हैं मगर यह बात हर किसी को नहीं मालूम होगी कि अगर फ्रिज में एक छोटी कटोरी में नमक रख दिया जाए तो इससे क्या-क्या फायदे मिलेंगे. आइए आपको बताते हैं.

नमी को सोख लेता है नमक

बारिश के दिनों में या जब फ्रिज (Fridge) को बार-बार खोला जाता है तब उसके अंदर नमी जमा हो जाती है. अगर ये नमी फ्रिज में ज्यादा हो गयी तो उसमें रखी सब्जियां जल्दी खराब होने लगेंगी और बैक्टीरिया भी पनपने लगेंगे. नमक में नमी को सोखने की पावर होती है. इसलिए अगर आप फ्रिज में नमक से भरी कटोरी रख देंगे तो वह अतिरिक्त नमी को सोख लेगा जिससे फ्रिज अंदर से सूखा और साफ बना रहेगा.

बदबू को दूर करता है नमक

जब फ्रिज (Fridge) में लंबे समय तक सब्जियां, फल, पका हुआ खाना और डेयरी प्रोडक्ट्स रखे रहते हैं, तो इनमें से गैस निकलने लगती है. ये गैस पूरे फ्रिज में फैलकर एक अजीब-सी बदबू पैदा कर देती है. ऐसे में नमक एक असरदार उपाय साबित हो सकता है, क्योंकि यह नमी और बदबू को सोखने की क्षमता रखता है. इससे फ्रिज की बदबू कम हो जाती है और नमी कण्ट्रोल रहने से फ्रिज पर अतिरिक्त दबाव भी नहीं पड़ता.

नमक को Fridge में कैसे रखें?

फ्रिज की बदबू और नमी दूर करने के लिए आप एक छोटी कटोरी या खुली डिब्बी में 100 से 150 ग्राम मोटा नमक भरकर फ्रिज में किसी कोने में रख सकते हैं. नमक नमी सोखने के बाद अपना असर खो देता है इसलिए इसे हर 15–20 दिन में बदलना जरूरी है. यदि आप नमक का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो उसकी जगह बेकिंग सोडा भी लिया जा सकता है. बेकिंग सोडा को भी कटोरी में भरकर फ्रिज में रखने से बदबू कम होती है.

यह भी पढ़ें: बिजली बचाने के चक्कर में बार-बार बंद कर रहे फ्रिज? हो जाइए सावधान वरना झेलना पड़ेगा हजारों का नुकसान

यह भी पढ़ें: मॉनसून में फ्रिज को रखना है सही-सलामत तो गांठ बांध लें ये 5 बातें, वरना हाय-हाय करते रह जाएंगे आप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version