Saiyaara ने किशोर कुमार की AI आवाज में बरसाया जादू, बिग बी और मौसमी का रेट्रो रोमांस हुआ वायरल
Kishore Kumar AI Saiyaara Song Viral: ‘सैयारा’ के एआई-जेनरेटेड किशोर कुमार वर्जन ने सोशल मीडिया पर बरसाया नॉस्टेल्जिया. जानिए कैसे रेट्रो म्यूजिक और नयी टेक्नोलॉजी का अनोखा संगम बना वायरल कंटेंट
By Rajeev Kumar | August 5, 2025 6:08 PM
Kishore Kumar AI Saiyaara Song Viral: बॉलीवुड की नयी फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) का टाइटल ट्रैक (Saiyaara Title Track) इन दिनों चार्ट्स पर छाया हुआ है. इसी बीच इंटरनेट पर एक अनोखा संस्करण वायरल हो रहा है, जिसमें किशोर कुमार (Kishore Kumar) की AI-जेनरेटेड आवाज (AI Generated Voice) के साथ ‘सैयारा’ का म्यूजिक (Saiyaara Song) पेश किया गया है. यह वर्जन 1979 की फिल्म Manzil के आइकॉनिक सॉन्ग ‘रिमझिम गिरे सावन’ (Rimjhim Gire Sawan) पर आधारित है और इसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और मौसमी चटर्जी (Moushumi Chatterjee) को मुम्बई की बरसात में रोमांस करते दिखाया गया है.
Somebody made AI based Kishore Kumar version of Saiyaara title song
Good effort with retro style rhythm arrangement.. sounds better than original.. yet not even 10% of the power, energy, vibrancy, voice, singing of what KK cud have achieved.. pic.twitter.com/LSmfqO3G5X
“सूदिंग”, “बेटर दैन ओरिजिनल” और “200 गुना बेहतरीन”
‘सैयारा‘ सॉन्ग (Saiyaara Song) के इस AI संस्करण ने सोशल मीडिया पर नॉस्टेल्जिया जगाया है. प्रशंसकों ने इसे “सूदिंग”, “बेटर दैन ओरिजिनल” और “200 गुना बेहतरीन” तक बताया है. हालांकि कुछ क्लासिकल म्यूजिक प्रेमियों ने इसे “अनुचित प्रयोग” करार दिया और कहा कि AI कभी किशोर दा की आत्मा को नहीं पकड़ सकता.
Saiyaara क्रिश और वाणी की कहानी
फिल्म Saiyaara की बात करें, तो यह एक सिंगर और लिरिसिस्ट की कहानी है- क्रिश और वाणी. फिल्म के स्टार्स हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा, और इसकी भावनात्मक गहराई ने दर्शकों को रुलाया भी है और मुस्कराया भी.
AI के इस प्रयोग से जुड़ा वीडियो ना केवल किशोर कुमार को ट्रिब्यूट है, बल्कि यह म्यूजिक टेक्नोलॉजी के बदलते स्वरूप का एक दिलचस्प उदाहरण भी बन गया है.