गर्मी में भट्टी की तरह तप रहा किचन? ठंडी हवा के लिए ये रहेंगे बेस्ट ऑप्शन

Kitchen Cooling Tips: घर के किचन में सबसे ज्यादा गर्मी होती है. लेकिन इस गर्मी से राहत पाने के लिए हम किचन में AC नहीं लगवा सकते हैं. लेकिन आप AC की जगह इन सस्ते और बेहतर ऑप्शनस को सेलेक्ट कर सकते हैं, जो आपको ठंडी हवा भी देंगे और जगह भी कम लेंगे.

By Shivani Shah | June 5, 2025 4:30 PM
an image

Kitchen Cooling Tips: गर्मी के मौसम में कई लोग अपने घर के सारे कमरों में AC लगवाते हैं. जिससे पूरा घर ठंडा रहता है. लेकिन घर का एक ऐसा हिस्सा है जो गर्मी के दिनों में भट्टी बन जाता है. लेकिन वहां कोई भी AC तो दूर कूलर भी नहीं लगवा सकता. जी हां, हम बात कर रहे हैं घर के किचन की. जहां गैस की गर्मी, धुआं-भाप सब मिलकर किचन को किसी भट्टी से कम नहीं बना देते. ऐसे में किसी के लिए भी खाना बनाना किसी चुनौती से कम नहीं. वहीं, किचन की इस भट्टी में हम चाह कर भी AC नहीं लगवा सकते. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किचन की गर्मी से बचने के लिए क्या किया जाए? आज हम आपको ऐसे ही कुछ सस्ते उपाय बताएंगे जिससे आपको किचन में भी ठंडक का एहसास होगा.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता बाल्टी भर पानी कूलर से जाता कहां है और AC में आता कहां है

वेंटिलेशन जरूरी

किचन को ठंडा रखने का सबसे बढ़िया ऑप्शन वेंटिलेशन है. क्योंकि, वेंटिलेशन से किचन की गर्म हवा को निकलने की जगह मिलती है. वहीं, किचन में जितना हवा का प्रवाह रहेगा उतना किचन में ताप और गर्मी का एहसास कम होगा.

किचन में लगवाएं एग्जॉस्ट फैन

किचन को गर्म टेंपरेचर से बचाने के लिए एग्जॉस्ट फैन काफी मददगार होती है. एग्जॉस्ट फैन किचन के गर्म हवा, धुएं और भाप को बाहर निकालता है. जिससे किचन में उमस नहीं होती. साथ ही एग्जॉस्ट फैन किचन में हवा के सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है. ऐसे में किचन की गर्मी से बचने के लिए एग्जॉस्ट फैन कम बिजली में चलने वाला काफी सस्ता ऑप्शन है.

टॉवर कूलर का इस्तेमाल करें

किचन में जगह कम होती है. साथ में गैस होने के कारण किचन में सीलिंग फैन या फिर कूलर तो नहीं लगा सकते. ऐसे में आप अपने किचन में टॉवर कूलर का इस्तेमाल कर सकते हैं. टॉवर कूलर एक पतले और लंबे स्टैंड की तरह होते हैं, जो आपके किचन में कम जगह में आसानी से एडजस्ट हो जाएंगे. साथ ही यह कम जगह घेरने के साथ-साथ अच्छी और स्पीड हवा देता है. जिससे आप किचन में अच्छी कूलिंग हवा का मजा ले सकेंगे.

टेबल कूलर

आजकल मार्केट में आपको छोटे साइज के फैन और कूलर मिल जाएंगे. जिन्हें मिनी कूलर या टेबल कूलर कहते हैं. ये मिनी कूलर आपके किचन के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं. छोटे होने के कारण ये जगह कम लेते हैं एलकीं अच्छी ठंडी हवा देते हैं. छोटे साइज होने के कारण ये हल्के होते हैं और पोर्टेबल भी. इसके अलावा ये सस्ते भी होते हैं.

यह भी पढ़ें:  आधा भारत नहीं जानता इन्वर्टर की बैटरी में पानी भरने का सही तरीका, जान जाएगा तो कहलाएगा उस्ताद

यह भी पढ़ें: Cooler Hacks : कूलर से भी आएगी एसी जैसी ठंडी हवा, बस कर लें ये उपाय, फिर कमरा हो जाएगा कूल-कूल

यह भी पढ़ें: 99% भारतीय नहीं जानते क्यों लगती है AC में आग? जान जाएंगे तो नहीं करेंगे दोबारा ये गलती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version