AC खरीदने से पहले जान लें इन्वर्टर AC के फायदे, वरना बिजली बिल भरने में छूट जाएंगे पसीने

नया एसी खरीदने जा रहे हैं तो पहले Inverter AC के फायदे जान लें. वरना बाद में आपको पछताना पड़ सकता है. इन्वर्टर AC बिजली की कम खपत करते हैं और अच्छी कूलिंग भी देते हैं. जिससे आपको ज्यादा बिजली बिल आने की टेंशन भी नहीं होगी.

By Shivani Shah | May 17, 2025 8:29 AM
an image

Inverter AC: मार्केट में कई तरह के एसी मिलते हैं. विंडो से लेकर स्प्लिट एसी और पोर्टेबल एसी तो वहीं इन्वर्टर से लेकर नॉन- इन्वर्टर एसी. ऐसे में जब लोग मार्केट में एसी खरीदने जाते हैं तो कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर उनके लिए कौन सी एसी सही रहेगी. ऐसे में अक्सर लोगों के मन में एक ही सवाल रहता है कि आखिर इन्वर्टर या नॉन- इन्वर्टर कौन सी एसी सबसे बढ़िया ऑप्शन है. ऐसे में अगर आप भी इस बात से कंफ्यूज हैं तो टेंशन मत लें. आज हम आपका ये कंफ्यूजन दूर कर देंगे.

यह भी पढ़ें: Flipkart सेल में 1.5 टन Split AC की आधी हो गई कीमत, 22 हजार में AC खरीदने का सुनहरा मौका

इन्वर्टर AC क्या है?

इन्वर्टर एसी मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है. एसी में इन्वर्टर टेक्नोलॉजी रूम के टेंपरेचर के अनुसार खुद को एडजस्ट कर रूम को ठंडा करती है. इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर की स्पीड बदलते रहती है. जिससे बिजली की खपत कम होती है और टेंपरेचर भी कंट्रोल रहता है. इस एसी की लाइफस्पैन भी लंबी होती है.

इन्वर्टर AC और नॉन-इन्वर्टर में अंतर

सबसे पहले इन्वर्टर या नॉन- इन्वर्टर के बीच का अंतर समझ लीजिए. इन्वर्टर एसी में आपको इन्वर्टर की टेक्नोलॉजी मिलेगी. यह टेक्नोलॉजी करंट, इलेक्ट्रिक वोल्टेज और फ्रीक्वेंसी कंट्रोल करती है. इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर की स्पीड बदलते रहती है. जिससे बिजली की खपत कम होती है और टेंपरेचर भी कंट्रोल रहता है. वहीं, नॉन-इन्वर्टर AC में कंप्रेसर की स्पीड एक ही रहती है. जिससे बिजली की खपत भी ज्यादा होती है और टेंपरेचर लगातार घटते-बढ़ते रहता है.

इन्वर्टर AC के फायदे

  • इन्वर्टर AC में कंप्रेसर स्पीड बदलते रहने के कारण टेंपरेचर स्टेबल रहता है. मां लीजिए कि आप एसी को 24 डिग्री पर चला रहे हैं तो ऐसे में इन्वर्टर AC इसी टेंपरेचर को बनाए रखेगा. जबकि नॉन-इन्वर्टर एसी में ऐसा नहीं है. यह टेंपरेचर को बढ़ा या घटा सकता है.
  • इन्वर्टर एसी अन्य एसी के मुकाबले थोड़े महंगे होते हैं. लेकिन बिजली की कम खपत करते हैं. ऐसे में बिजली बिल में आपके पैसे बचेंगे. जबकि नॉन-इन्वर्टर एसी सस्ते होते हैं लेकिन बिजली की खपत ज्यादा करते हैं.
  • नॉन-इन्वर्टर AC के मुकाबले इन्वर्टर AC शोर नहीं करते हैं. किसी किसी इन्वर्टर एसी में स्लीप मोड या क्वाइट मोड होता है. जबकि नॉन-इन्वर्टर एसी ज्यादा शोर करते हैं.

कीमत

हालांकि, इन्वर्टर एसी अन्य एसी के मुकाबले थोड़े महंगे आते हैं. लेकिन बिजली बिल को बचाने में काफी कामगार है. ऐसे में अगर आप लंबे समय के लिए एसी खरीदना चाहते हैं तो फिर इन्वर्टर एसी फायदे का सौदा होगा.

कौन सा रहेगा बेस्ट ऑप्शन

अगर आप नया एसी चलाने के दौरान बिजली का बिल बचाना चाहते हैं तो फिर आपके लिए इन्वर्टर एसी सही रहेगा. लेकिन अगर आपका बजट कम है और एसी का कम इस्तेमाल करना है तो फिर आप नॉन-इन्वर्टर एसी खरीद सकते हैं. हमेशा एसी खरीदने से पहले अपनी जरूरत को जरूर ध्यान में रखें कि आपको कितनी देर एसी का इस्तेमाल करना है और आपका बजट क्या है. इन्वर्टर एसी और नॉन-इन्वर्टर एसी दोनों के अपने-अपने फायदे हैं. लेकिन अगर आप अपनी जरूरत के हिसाब से लेते हैं तो.

यह भी पढ़ें: 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है आपका 1.5 टन AC? ऐसे करें चुटकियों में पता

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 टन और 1.5 टन AC का अंतर, जानेगा तो बिजली बिल की टेंशन होगी छूमंतर

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version