D2M Technology: भारतीय ब्रांड Lava और HMD सहित कई फोन निर्माता कंपनियों ने घोषणा की है कि वे जल्द ही भारत में D2M (डायरेक्ट-टू-मोबाइल) तकनीक से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करेंगे. एचएमडी फिलहाल सिंक्लेयर, तेजस नेटवर्क्स और फ्रीस्ट्रीम के साथ मिलकर अपने डिवाइसेज में डायरेक्ट-टू-मोबाइल तकनीक को सक्षम करने पर काम कर रहा है. आसान भाषा में कहें तो लावा और HMD जल्द ही एक नया फीचर फोन लॉन्च करने जा रही है, जिसकी खास बात यह होगी कि इसमें बिना इंटरनेट या वाई-फाई के लाइव टीवी चैनल देखे जा सकेंगे. इसके अलावा, यह फोन ओटीटी कंटेंट को भी सपोर्ट करेगा, यानी यूजर्स बिना इंटरनेट के भी मनोरंजन का मजा ले सकेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें