Lenovo Yoga Tab Plus Launch: लेनोवो ने भारत में अपना नया Yoga Tab Plus टैबलेट पेश किया है. कंपनी का दावा है कि यह उसका पहला AI बेस्ड टैबलेट है. Yoga Tab Plus में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट के साथ Qualcomm Hexagon NPU जैसी खूबियां मौजूद हैं. इसमें 12.7 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसके अलावा, टैबलेट में Harmon Kardon के 6 स्पीकर्स लगे हैं और Dolby Atmos ऑडियो टेक्नोलॉजी भी मिलती है. आइए विस्तार से जानते हैं इस टैब के फीचर्स और कीमत के बारे में
Lenovo Yoga Tab Plus के फीचर्स
लेनोवो योगा टैब प्लस में 12.7 इंच की 3K (2944×1840 पिक्सल) रेजोल्यूशन वाली LCD डिस्प्ले मिलती है जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इस स्क्रीन में एंटी-रिफ्लेक्शन कोटिंग, 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, Dolby Vision और TÜV लो ब्लू लाइट प्रोटेक्शन जैसी खूबियां शामिल हैं.
इस टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें 3.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट (4nm प्रोसेस पर आधारित) का इस्तेमाल किया गया है. इसमें Adreno 750 GPU और Qualcomm Hexagon NPU भी मौजूद हैं जो ग्राफिक्स और AI प्रोसेसिंग को बेहतर बनाते हैं.
टैब में 16GB रैम के साथ 256GB और 512GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं. यह टैबलेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित ZUI 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. कंपनी ने इसमें 3 साल तक OS अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच का भरोसा दिया है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 7 (802.11 ax/be), ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-सी 3.2 Gen1 Gbps जैसे ऑप्शन मौजूद हैं. इसके अलावा टैब में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, 6 Harman Kardon स्पीकर्स और Dolby Atmos का सपोर्ट भी मिलता है.
इस टैबलेट में 13MP का ऑटोफोकस प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी सेंसर LED फ्लैश के साथ मिलता है. फ्रंट में भी 13MP का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है. साथ ही पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी इंटीग्रेटेड है.
लेनोवो योगा टैब में 10200mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इस डिवाइस का साइज 188.3 x 290.91 x 8.52mm है और इसका वजन लगभग 640 ग्राम है.
Lenovo Yoga Tab Plus की कीमत
इसके 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 44,999 रुपये रखी गई है, जबकि 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 47,999 रुपये देने होंगे. यह टैबलेट Amazon India समेत Lenovo के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदा जा सकता है.
60000 रुपये का बंपर डिस्काउंट! लाखों का Galaxy S24 Ultra बिक रहा कौड़ियों के भाव, जानें कहां मची है लूट
60 हजार से कम में मिलेगा iPhone 16, तगड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ शुरू हो रहा Flipkart GOAT सेल