Tatkal टिकट हर बार होगी कंफर्म! बस कर लें यह छोटा सा काम वरना जनरल डब्बे में भी नहीं मिलेगी जगह

Tatkal Ticket: तत्काल टिकट बुक करते समय अक्सर यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपकी बुकिंग को प्राथमिकता मिल सकती है. आइए जानते हैं वो जरूरी स्टेप्स.

By Ankit Anand | August 4, 2025 10:38 AM
an image

Tatkal टिकट बुक करने की प्रोसेस अक्सर यात्रियों के लिए पहाड़ चढ़ने के बराबर होती है, लेकिन अब इसमें राहत मिलने वाली है. यदि आप भी हर बार Tatkal टिकट से चूक जाते हैं, तो आपके लिए यह अच्छी खबर है. रेलवे मंत्रालय ने Tatkal टिकट बुकिंग के नियमों में कुछ अहम बदलाव किए हैं. अब जिन यात्रियों का IRCTC अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है, उन्हें बुकिंग में प्राथमिकता दी जाएगी. सबसे बड़ी बात यह है कि अब एजेंट्स से पहले आम यात्रियों को टिकट बुक करने का मौका मिलेगा.

अपने IRCTC अकाउंट को आधार से करें लिंक

अगर आपने अब तक अपना आधार कार्ड IRCTC अकाउंट से लिंक नहीं किया है, तो फौरन कर लें. तुरंत यह प्रोसेस पूरी करें और नई सुविधाओं का लाभ उठाएं. आइए जानते हैं कि Aadhaar को IRCTC अकाउंट से लिंक करने का क्या प्रोसेस है.

कैसे करें IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक?

  • सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप पर www.irctc.co.in वेबसाइट पर जाएं.
  • अब अपनी IRCTC यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
  • लॉगिन के बाद “My Account” सेक्शन में जाएं और “Authenticate User” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर या वर्चुअल ID दर्ज करनी होगी.
  • इसके बाद आपकी आधार जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी, जो आपकी IRCTC प्रोफाइल से मेल खानी चाहिए. यदि जानकारी मेल नहीं खा रही है तो “Edit” बटन पर क्लिक करके उसे सही करें.
  • जानकारी सही होने के बाद “Verify details and receive OTP” ऑप्शन चुनें. फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा.
  • प्राप्त OTP को दिए गए बॉक्स में दर्ज करें और टर्म्स और कंडीशन्स पढ़कर “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • आधार लिंकिंग पूरा होने पर स्क्रीन पर एक कन्फर्मेशन मैसेज दिखेगा. इसके बाद IRCTC वेबसाइट पर दोबारा लॉग इन करें और “Authenticate User” सेक्शन में ग्रीन टिक दिखाई दे तो समझ लें कि आपका अकाउंट आधार से लिंक हो चुका है.

यह भी पढ़ें: PAN Card Loan: सिर्फ पैन कार्ड के जरिए मिल जाएगा ₹5 लाख का लोन, जाने क्या है पूरा प्रोसेस

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Instant Loan: आधार कार्ड का यह छिपा हुआ फीचर घर बैठे दिलाता है इंस्टैंट लोन, जानिए

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version