Louis Vuitton का अनोखा फैशन स्टेटमेंट! ऑटो रिक्शा से ₹35 लाख का हैंड बैग बना डाला

Louis Vuitton Auto Rickshaw Designer Bag: लुई विटन फ्रांस का मशहूर ब्रांड है, जो महंगे और एलीट बैग्स के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. कंपनी ने भारतीय ऑटो रिक्शा से प्रेरित होकर एक खास लग्जरी बैग डिजाइन किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जानिए इसका पूरा ट्रेंडिंग फैशन स्टेटमेंट

By Rajeev Kumar | July 9, 2025 12:55 AM
an image

Louis Vuitton Auto Rickshaw Designer Bag: महंगे और एलीट बैग्स के लिए फ्रांस का वर्ल्ड फेमस ब्रांड लुई विटन ने क्रिएटिव धमाका किया है. दुनिया का प्रमुख लक्जरी फैशन ब्रांड Louis Vuitton इस बार चर्चा में है एक ऐसे प्रोजेक्ट को लेकर, जिसने फैशन और संस्कृति के बीच का पुल बना दिया है. भारत के ऑटो रिक्शा को प्रेरणा बनाकर LV ने एक ऐसा हैंडबैग डिजाइन किया है, जो न केवल आकर्षक है बल्कि एक साहसी फैशन स्टेटमेंट भी है. इन सब के अलावा, इस बैग की कीमत की बात करें, तो लुई विटन के ऑटोरिक्शा बैग की कीमत लगभग ₹35 लाख बतायी जा रही है.

कौन हैं Archita Phukan? असमिया इन्फ्लुएंसर की वायरल Reel और Kendra Lust के साथ तस्वीर ने मचाया इंटरनेट पर तहलका

रिक्शा से हैंडबैग

जब देसी बना ग्लोबल. इस खास बैग को पूरी तरह भारतीय ऑटो रिक्शा के लुक में ढाला गया है. इस पर ब्रांड का सिग्नेचर ब्राउन और गोल्ड मोनोग्राम प्रिंट किया गया है, जो इसे और भी ग्लैमरस बनाता है. डिजाइन में डीटेलिंग इतनी बारीकी से की गई है कि यह किसी इंस्टॉलेशन आर्ट से कम नहीं लगता. Louis Vuitton की यह कोशिश स्ट्रीट कल्चर को ग्लोबल रैंप पर लाने का बेहतरीन उदाहरण है.

VIRAL: विकास दिव्यकीर्ति और ओझा सर पर क्या बोले खान सर? सोशल मीडिया पर छाया गुरु-गौरव का वीडियो

सोशल मीडिया पर छाया ‘रिक्शा बैग’

जैसे ही इस बैग की तस्वीरें सामने आईं, इंटरनेट पर इसकी तारीफों की बाढ़ आ गई. लोग इस ब्रांड की सोच और इनोवेशन की जमकर सराहना कर रहे हैं. यह सिर्फ एक बैग नहीं, बल्कि यह दिखाता है कि कैसे फैशन अब सीमाएं पार कर विचारों की अभिव्यक्ति बन गया है.

VIRAL: ‘पंचायत’ के सचिव जी और रिंकी का रोमांटिक अवतार, फोटोशूट ने इंटरनेट पर लगायी आग

7 कुत्तों ने अकेले जा रहे आदमी पर किया हमला, जान बचाने के लिए बंदे ने किया कुछ ऐसा लोग करते रह गए तारीफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version