AI ने बना डाली पूरी फिल्म! बिना किसी एक्टर–डायरेक्टर ‘Love You’ ने रच दिया इतिहास

Love You AI Movie : कन्नड़ फिल्म ‘Love You’ बनी दुनिया की पहली 100% AI से बनी फिल्म – बिना एक्टर, डायरेक्टर या म्यूजिक डायरेक्टर के तैयार हुई ये 95 मिनट की रोमांटिक मूवी, देखिए कैसे AI ने रच दिया इतिहास.

By Rajeev Kumar | April 18, 2025 1:59 PM
an image

Love You AI Movie : कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसकी गूंज अब पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है.‘LoveYou’ नाम की यह फिल्म किसी स्टार या बड़े बजट की वजह से नहीं, बल्कि इस बात के लिए चर्चा में है कि यह पूरी तरह से AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई गई है. इसमें न कोई एक्टर है, न म्यूजिक डायरेक्टर, न कैमरामैन – सब कुछ AI ने किया है.

क्या है ‘Love You’ की खास बात?

95 मिनट की रोमांटिक ड्रामा इस फिल्म को बेंगलुरु के बगलगुंटेअंजनेय मंदिर के पुजारी नरसिम्हा मूर्ति ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. उन्होंने सिर्फ ₹10 लाख के बजट में यह फिल्म बना डाली – और वो भी बिना किसी इंसानी कलाकार के.

उनका साथ दिया AI टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट नूतन ने, जिन्होंने पिछले 10 सालों में कई कन्नड़ फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर और एडिटर के रूप में काम किया है. अब उन्होंने AI की मदद से फिल्म के हर फ्रेम को खुद डिजाइन किया – कैरेक्टर एनीमेशन, कैमरा मूवमेंट, लिप-सिंक, म्यूजिक, बैकग्राउंड स्कोर – सब कुछ AI से जेनरेट किया गया.

यह भी पढ़ें: MAAIA: आर्ट और टेक्नोलॉजी का मेल, भारत की पहली AI सिंगर से मिलिए

यह भी पढ़ें: AI ने रच डाली ब्रांड मैस्कॉट्स की असली दुनिया, Nostalgia में डूबा इंटरनेट

AI से बने 12 गाने भी!

जी हां, इस फिल्म में कुल 12 गाने हैं और वो सभी AI द्वारा कंपोज किये गए हैं. यह फिल्म सिर्फ एक एक्सपेरिमेंट नहीं बल्कि भविष्य की झलक है – जब कहानियां मशीनें सुनाएंगी और इंसान उन्हें महसूस करेंगे.

CBFC ने दी हरी झंडी

फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से U/A सर्टिफिकेट भी मिल चुका है – यानी ये थिएटर में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है.

डायरेक्टर का क्या कहना है?

नरसिम्हा मूर्ति कहते हैं, “यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक नई क्रिएटिव जर्नी की शुरुआत है, जिसमें इंसान और AI साथ मिलकर कहानियां सुनाएंगे।”

रिलीज डेट क्या है?

हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी ऑफिशियली अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन इसके ग्लोबल रिलीज की तैयारी जोरों पर है. सोशल मीडिया पर फिल्म का चर्चा जोरों पर है और हर कोई इस AI रचने वाले कमाल को देखने को उत्सुक है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version