VIRAL VIDEO: क्या गांधी जी फिर से लौट आए? वायरल वीडियो में दिखे ‘बापू’ जैसे शेफ

Mahatma Gandhi Lookalike VIRAL VIDEO: वायरल वीडियो में अमेरिका में रहने वाले शेफ रंजन डे को देख लोग चौंक गए हैं. भिंडी फ्राई बनाते इस शेफ की शक्ल महात्मा गांधी से इतनी मिलती-जुलती है कि सोशल मीडिया पर उन्हें 'गांधी जी का डुप्लिकेट' कहा जा रहा है.

By Rajeev Kumar | July 4, 2025 5:52 PM
an image

Mahatma Gandhi Lookalike VIRAL VIDEO: सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) से एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. वीडियो में दिख रहे हैं एक भारतीय मूल के शेफ रंजन डे, जो न सिर्फ स्वादिष्ट भिंडी फ्राई बना रहे हैं, बल्कि दिखने में भी हूबहू महात्मा गांधी जैसे लगते हैं.

“फ्रीडम फाइटर से फूड फाइटर!”

शेफ रंजन के गोल चश्मे, पतली काया और मुस्कुराहट को देखकर लोग चौंक गए. वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई- “ये तो गांधी जी हैं!”, “बापू आज भिंडी बना रहे हैं,” और “फ्रीडम फाइटर से फूड फाइटर!” जैसे मजेदार रिएक्शन मिलने लगे.

रंजन डे पिछले 35 वर्षों से न्यू दिल्ली रेस्टोरेंट चला रहे हैं, जो कि सैन फ्रांसिस्को का सबसे पुराना भारतीय रेस्तरां माना जाता है.

इंस्टाग्राम प्रोफाइल में इमिग्रेंट बिजनेस चैंपियन और ग्लोबल शेफ

उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में वो खुद को “इमिग्रेंट बिजनेस चैंपियन” और “ग्लोबल शेफ” बताते हैं. हालांकि, गांधी जी से उनकी इस अजीब समानता पर उन्होंने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद उन्हें नई पहचान जरूर मिल गई है.

सोशल मीडिया की ताकत को यह वीडियो फिर साबित करता है. जहां एक साधारण रसोई का दृश्य भी इतिहास के किसी चेहरे को जिंदा कर सकता है.

WATCH: किसने बनाया ऐसा मुजस्समा? दीवार जितनी चौड़ाई वाली 5 मंजिला इमारत, सोशल मीडिया पर VIRAL

55 लाख की Range Rover कौड़ियों के भाव बेचनी पड़ी, दिल्ली में रेखा सरकार के फरमान पर बंदे ने सोशल मीडिया में रोया दुखड़ा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version