Meta AI के लिए अलग से लॉन्च होगा ऐप, ChatGpt और Gemini से होगी सीधी टक्कर
मेटा अब अपने AI के लिए एक अलग ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह ऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाएगा और उन्नत सुविधाओं के लिए एक पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल भी पेश करेगा.
By Ankit Anand | March 2, 2025 12:57 PM
Meta AI: मेटा ने अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट को एक स्वतंत्र ऐप के रूप में लॉन्च करने की योजना बनाई है. सितंबर 2023 में Meta ने अपना जनरेटिव AI-पावर्ड असिस्टेंट Meta AI पेश किया था, जिसे कंपनी के मौजूदा ऐप्स में इंटीग्रेट किया गया है. यह यूजर्स को सवालों के जवाब देने, इमेज बनाने और प्रोम्प्ट के आधार पर विभिन्न कार्य करने की सुविधा देता है. अब Meta ने Facebook, Instagram, WhatsApp और Messenger में मौजूद सर्च बार को Meta AI चैटबॉट से रिप्लेस कर दिया है, जिससे यह इन सभी प्लेटफॉर्म्स का एक केंद्रीय फीचर बन गया है. रिपोर्ट के अनुसार, अब मेटा अपने AI सहायक की पहुंच बढ़ाना चाहती है और यूजर्स के लिए एक गहरे व्यक्तिगत अनुभव का निर्माण करना चाहती है, ताकि ओपनएआई और गूगल जैसे प्रमुख प्रतिस्पर्धियों से मुकाबला किया जा सके.
मार्क जुकरबर्ग का मास्टरप्लान
टेक दिग्गज कंपनी मेटा अपने मौजूदा सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के साथ एक अलग ऐप के रूप में Meta AI को लॉन्च करने की योजना बना रही है. CNBC की रिपोर्ट की मानें तो यह ऐप साल 2025 की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच लॉन्च हो सकता है. Meta AI ऐप को अलग से लॉन्च करने की योजना CEO मार्क जुकरबर्ग के इस उद्देश्य का हिस्सा है कि वे 2025 के अंत तक कंपनी को एआई के क्षेत्र में अग्रणी बना सकें. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि मेटा OpenAI के ChatGPT और गूगल के Gemini को अपनी प्रमुख प्रतिस्पर्धा मान रही है, जो पहले से ही स्वतंत्र ऐप के रूप में उपलब्ध हैं.
Meta AI का प्रीमियम वर्जन होगा पेड
Meta जल्द ही अपने AI टूल Meta AI से कमाई करने की योजना बना रही है. OpenAI और Microsoft की तरह, जो अपने AI टूल्स के प्रीमियम वर्जन पेश करते हैं, Meta भी Meta AI के लिए एक पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस की टेस्टिंग करेगी. कंपनी की CFO सुसान ली ने अर्निंग कॉल के दौरान संकेत दिया कि भविष्य में पेड रिकमेंडेशंस और प्रीमियम ऑफरिंग जैसी सुविधाओं के जरिए कमाई की संभावनाएं स्पष्ट हैं.