माइक्रोसॉफ्ट ने शुरू किया ‘AI स्किल्स फेस्ट’, 50 दिन तक फ्री ट्रेनिंग, तुरंत करें रजिस्ट्रेशन!

Microsoft ने 'AI Skills Fest 2025' की शुरुआत कर दी है. यह 50 दिन का फ्री प्रोग्राम सभी के लिए है जिसमें AI कोर्सेज, लाइव सेशन्स और GitHub Copilot की ट्रेनिंग शामिल है. जानें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

By Rajeev Kumar | April 8, 2025 10:21 PM
an image

टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी Microsoft ने आज (8 अप्रैल) से ‘AI Skills Fest’ की शुरुआत कर दी है. यह 50 दिनों तक चलने वाला ग्लोबल कार्यक्रम 28 मई 2025 तक चलेगा और इसका मकसद दुनिया भर के लोगों को Artificial Intelligence (AI) की ट्रेनिंग देना है.

इस फेस्टिवल में कोई भी व्यक्ति, चाहे वह स्टूडेंट हो, प्रोफेशनल हो या कोई भी फील्ड में हो – बिना किसी शुल्क के शामिल हो सकता है.

क्या मिलेगा इस फ्री AI ट्रेनिंग में?

  • हिंदी, इंग्लिश समेत कई भाषाओं में उपलब्ध AI कोर्सेज़
  • शुरुआती से प्रोफेशनल तक के लिए अलग-अलग लेवल
  • लाइव सेशंस, इन-पर्सन ट्रेनिंग, हैकथॉन और प्रतियोगिताएं
  • GitHub Copilot का परिचय और AI टूल्स की ट्रेनिंग
  • हर हफ्ते 50,000 फ्री वाउचर्स और GitHub Copilot टेस्ट पर 50% छूट

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

इस फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम में भाग लेने के लिए इच्छुक यूजर्स को Microsoft की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और AI Skills Fest सेक्शन में जाकर फ्री रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद आप अपनी रुचि और स्किल्स के अनुसार कोर्स चुन सकते हैं.

कार्यक्रम का उद्देश्य:

Microsoft का उद्देश्य है कि लोग AI की ताकत को समझें और उसे समस्याओं को हल करने, कार्य क्षमता बढ़ाने और नए अवसरों की तलाश में प्रयोग करें. यह पहल AI को जन-सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.

यह भी पढ़ें: iPhone, MacBook, iPad यूजर्स अलर्ट! सरकार की चेतावनी – इन Apple डिवाइसेज को तुरंत करें अपडेट वरना खतरा तय

यह भी पढ़ें: Google चुपके से सुन रहा है आपकी सभी प्राइवेट बातें, तुरंत करें यह सेटिंग्स बंद वरना लीक हो जाएंगे सारे सीक्रेट्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version