रांची की बारिश में भीगने से बचाएगा आपका स्मार्टफोन, ये Settings बनेंगे आपका सुरक्षा कवच

Monsoon Tips: अगर आप भी मॉनसून की इस बारिश में भीगने और फंसने से बचना चाहते हैं, तो फिर अपने फोन में बस इन सेटिंग्स को ऑन कर लें. फिर आपको हर पल मौसम की जानकारी मिलती रहेगी और आप बाहर निकलते समय बारिश के लिए पहले से तैयार रहेंगे.

By Shivani Shah | June 18, 2025 5:45 PM
an image

Monsoon Tips: भारत में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. देश के हर हिस्से में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. इस मॉनसून में कब बारिश और तेज हवा चल जाए कोई नहीं कह सकता. ऐसे में अगर आपको भी इस मॉनसून सीजन में रोजाना बाहर निकलना है तो फिर खुद से पहले अपने फोन को इस बारिश के लिए तैयार कर लिजीए. जी हां, अपने फोन में कुछ सेटिंग्स और ऐप्स की मदद से आप खुद को अचानक हुई बारिश से बचा सकते हैं. अपने स्मार्टफोन में इन सेटिंग्स को ऑन कर आप बारिश में फंसने और भीगने जैसी परेशानी से बच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मौसम की चाहिए पल-पल की जानकारी! ये ऐप्स आएंगे काम, बारिश हो या आंधी, तुरंत कर देंगे अलर्ट

यह भी पढ़ें: बारिश में भीगे फोन को चावल में रखना पड़ जाएगा महंगा, जानिए क्या करें और क्या नहीं

फोन के Weather App का यूज करें

हर स्मार्टफोन में पहले से ही गूगल वेदर ऐप या फिर कोई भी वेदर ऐप जरूर रहता है. ऐसे में इन मौसम ऐप्स की मदद से आप रियल-टाइम समेत आने वाले दिनों के मौसम का भी हाल जान सकते हैं. इसके लिए बस अपने ऐप की नोटिफिकेशन सेटिंग्स को ऑन कर दें ताकि आपको पल-पल मौसम अलर्ट मिलते रहे.

फोन में रखें ‘मौसम’ App

अगर आपके फोन में वेदर ऐप नहीं है या वह सही से काम नहीं करता तो आप मॉनसून में मौसम की पल-पल जानकारी रखने के लिए अपने स्मार्टफोन में IMD की ऑफिशियल ऐप ‘मौसम’ को इंस्टॉल कर लें. मौसम ऐप आपको रियल-टाइम अपडेट्स के साथ एक हफ्ते तक के मौसम के मिजाज का हाल भी बता देगा. सबसे खास बात यह है कि, इस ऐप के जरिए आपको सिर्फ बारिश ही नहीं बल्कि तूफान, तेज हवा और ओले गिरने जैसी स्थिति के बारे में भी समय पर अलर्ट दे देगा.

लोकेशन ऑन रखना है जरूरी

मौसम की पल-पल जानकारी मिलने के लिए अपने फोन के लोकेशन को ऑन रखें,ताकि आपको अपने लोकेशन के हिसाब से मौसम से जुड़ी सही जानकारी मिल सके. मौसम बदलते ही मौसम ऐप या फिर गूगल आपको मौसम अलर्ट भेज देगा. इससे आप मौसम के अनुसार बाहर जाने के प्लानिंग को एडजस्ट कर सकते हैं.

होम स्क्रीन पर लगाएं मौसम वाले Widgets

अगर आप बार-बार मौसम ऐप को खोलकर मौसम के अपडेट्स नहीं लेना चाहते तो फिर आप अपने फोन के होम स्क्रीन पर मौसम वाला विजेट (Widgets) लगा लें. इससे जैसे ही आप जब-जब अपने फोन के स्क्रीन को टच करेंगे आपको तब-तब रियल-टाइम मौसम की जानकारी, टेंपरेचर और बारिश जैसी संभावना के अपडेट्स दिख जाएंगे.

Google को करें कस्टामाइज

आप अपने फोन के Google ऐप में कुछ सेटिंग्स को ऑन कर देते हैं तो गूगल आपको मौसम से जुड़ी सारी जानकारी देता रहेगा. इसके लिए बस आपको अपने फोन का लोकेशन ऑन रखना है ताकि आपके लोकेशन के हिसाब से गूगल आपको मौसम की जानकारी दे सकें. इसके लिए अपने फोन के Settings में जाकर Google को “Allow all the time” पर सेट कर दें. इसे ऑन करते ही आपको हर पल मौसम की जानकारी गूगल दे देगा.

यह भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: आज बारिश होगी या नहीं? ये सरकारी ऐप बताएगा मौसम का हाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version