मदर्स डे पर मां को दें पॉकेट फ्रेंडली गैजेट्स, बनाएंगे उनका काम आसान, लायेंगे चेहरे पर मुस्कान | Mother’s Day Gift Ideas
Fire-Boltt Phoenix Smart Watch
अगर आपका बजट 2000 रुपये तक का है तो फिर आपके लिए Fire-Boltt Phoenix Smart Watch एक अच्छा ऑप्शन है. इस स्मार्टवॉच में स्टाइलिश राउंड क्लासिक डिजाइन वाला डिस्प्ले है. इस वॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग (Bluetooth Calling) के साथ-साथ फीमेल साइकल (Cycle) ट्रैकिंग के फीचर्स भी मिलेंगे. इसमें आपको 7 दिनों तक की बैटरी बैकअप मिलेगी. मल्टीपल हेल्थ ट्रेकिंग फीचर्स के अलावा 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. ये स्मार्टवॉच आपको ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 1700 से 1800 रुपये तक के बजट में आपको मिल जाएंगे.
Noise Fit Crew
अगर आपका बजट 1500 रुपये तक का है तो फिर आपके लिए Noise की Fit Crew स्मार्टवॉच बेस्ट ऑप्शन रहेगी. यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आता है. जिससे इस पर धूल-पानी का असर नहीं होगा. ऐसे में अगर आप यह वॉच आपकी मां के लिए बेस्ट रहेगा. वह आराम से इसे पहन कर घर के काम भी कर सकती हैं और पानी-धूल में इस वॉच के खराब होने का डर भी नहीं रहेगा. इसके अलावा यह वॉच IOS और Android दोनों डिवाइस से आसानी से कनेक्ट हो जाएगा. NoiseFit Crew स्मार्टवॉच में 1.38 इंच डिस्प्ले वाली राउंड डायल आपको मिलेगी. इसमें स्टेप ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फिटनेस एक्टिविटी फीचर्स हैं. इसके अलावा इसमें आलरं, रिमाइंडर, कैलेंडर और कैलकुलेटर से लेकर वेदर अपडेट के भी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें आपको 7 दिनों तक की बैटरी बैकअप मिलेगी. इस वॉच को 1499 रुपये में खरीद सकते हैं.
boAt Wave Call 2 Plus Smart Watch
1500 रुपये तक के बजट में boat के boAt Wave Call 2 Plus Smart Watch को भी खरीद सकते हैं. इसमें Bluetooth कॉलिंग और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड आपको मिलेंगे. इसके अलावा आपको हिंदी-इंग्लिश भाषा सपोर्ट के साथ एनिमेटेड वॉच फेस और वॉइस असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. पानी-धूल से बचने के लिए यह स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आता है. साथ ही इसमें फीमेल फिटनेस फीचर्स जैसे हार्ट रेट, स्ट्रेस लेवल, स्लीप स्कोर जैसे कई सारे हेल्थ ट्रैकिंग ऑप्शन मिलेंगे.
Fastrack Limitless FS2+ Smart Watch
2000 रुपये के बजट में आप Fastrack का Limitless FS2+ Smart Watch खरीद सकते हैं. इस स्टाइलिश वॉच में आपको UltraVU डिस्प्ले मिलेगा. जिसमें Bluetooth कॉलिंग के साथ-साथ आपको AI वॉइस असिस्टेंट, 200+ वॉच फेस और फंक्शनल क्राउन जैसे फीचर्स मिलेंगे. इस वॉच में आपको 7 दिनों की बैटरी बैकअप मिलेगी. इस वॉच में 110+ स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. इसमें स्टेप ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फिटनेस एक्टिविटी फीचर्स हैं.
boAt Wave Sigma 3 Smart Watch
1500 रुपये के बजट में boAt का Wave Sigma 3 Smart Watch भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है. इसमें Bluetooth कॉलिंग के साथ-साथ Turn-by-Turn नेविगेशन, QR Code Tray, Emergency SOS और Watch face Studio जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलेंगे. यह वॉच आप ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 1499 रुपये में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: iPhone 16 Pro को टक्कर देने वाले 5 धाकड़ Android स्मार्टफोन, Samsung और Google के साथ ये भी हैं विकल्प
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें