Edge 60 Pro के लॉन्च से पहले औंधे मुंह गिरी Motorola Edge 50 Pro की कीमत, जानें इस डील की पूरी जानकारी

Amazon पर Motorola Edge 50 Pro की कीमत में बड़ी कटौती की गई है. खास बात यह है कि और 256GB स्टोरेज वैरिएंट को 8000 रुपए से ज्यादा के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसके अलावा, बैंकिंग डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स का भी फायदा उठाया जा सकता है.

By Ankit Anand | March 29, 2025 4:19 PM
an image

Motorola Edge 50 Pro Discount Offer: Motorola जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Edge 60 Pro लॉन्च करने वाला है. इसी के चलते Amazon ने इसके पिछले मॉडल Motorola Edge 50 Pro की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है. यह दमदार फीचर्स और पावरफुल हार्डवेयर के साथ आने वाला एक पॉपुलर मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसे फिलहाल बढ़िया डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है.

जो ग्राहक 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं, उन्हें इस पर ₹8000 से अधिक की छूट मिल रही है. हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि इस कीमत में बैंक ऑफर्स भी शामिल हैं. अगर आप ₹30,000 के बजट में एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो Motorola Edge 50 Pro एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आइए जानते हैं कि Amazon पर यह डिवाइस कितने कम दाम में उपलब्ध है और आप इस डील का लाभ कैसे उठा सकते हैं.

Motorola Edge 50 Pro पर मिल रहा धांसू डिस्काउंट 

Motorola Edge 50 Pro को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ₹29,500 की कीमत में लिस्ट किया गया है. यह इसकी मूल कीमत पर ₹6,499 की सीधी छूट के साथ उपलब्ध है. इसके अलावा, चुनिंदा बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर ग्राहकों को ₹1,500 तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी मिल सकता है, जिससे इस स्मार्टफोन की कीमत घटकर ₹28,000 तक आ जाएगी.

अगर ग्राहक अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करते हैं, तो वे ₹27,050 तक की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि यह एक्सचेंज वैल्यू डिवाइस के मॉडल और उसकी कार्यक्षमता पर निर्भर करेगी. साथ ही, EMI की सुविधा ₹1,430 प्रति माह से शुरू हो रही है और ग्राहकों के लिए नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी मौजूद है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Motorola Edge 50 Pro की फीचर्स 

Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच की 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, 10-बिट कलर और 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 12GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है. फोन स्टॉक Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का OIS मेन कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करने वाला 10MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर मौजूद है. पावर बैकअप के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

यह भी पढ़े: 7 हजार में iPhone 16 Pro जैसा स्मार्टफोन लायी यह देसी कंपनी, फीचर्स भी चकाचक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version