₹7000 में मिल रहा कर्व्ड डिस्प्ले वाला Motorola Edge 60, ऐसे उठायें ऑफर का फायदा

हाल ही में लॉन्च हुए Motorola Edge 60 की पहली सेल आज से ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गयी है. पहली सेल पर धमाकेदार ऑफर मिल रहा है. जिससे आप इस कर्व्ड डिस्प्ले और धांसू फीचर्स वाले फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं.

By Shivani Shah | June 17, 2025 1:02 PM
an image

Motorola Edge 60 First Sale: अगर आप भी कर्व्ड डिस्प्ले स्मार्टफोन के शौकीन हैं तो लेकिन बजट के कारण खरीद पा रहे हैं, तो फिर आपके लिए खुशखबरी है. आप सिर्फ 7 हजार रुपये में बढ़िया और दमदार कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. जी हां, सिर्फ 7 हजार रुपये में. दरअसल, हाल में चाइनीज टेक कंपनी Motorola ने अपने Edge सीरीज में एक नया मॉडल Motorola Edge 60 लॉन्च किया था. जिसकी सेल आज से ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गयी है. ऐसे में आज पहली सेल पर कंपनी धांसू ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है. जिससे आप इस फोन को सिर्फ 7 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं इस नए मॉडल में मिलने वाले दमदार फीचर्स और ऑफर्स के बारे में.

Motorola Razr 60 Ultra Review: फैशन के दीवानों के लिए बना ये स्टाइलिश फ्लिप फोन!

Motorola Edge 60 पर ये मिल रहा ऑफर

Motorola ने अपने नए मॉडल Motorola Edge 60 को एक ही वेरिएंट 12GB+256 GB पर लॉन्च किया है. जिसकी कीमत ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 25,999 रुपये है. लेकिन आज पहली सेल पर कंपनी IDFC First bank और Axis बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है. जिससे आप इस फोन को 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, इस नए मॉडल पर आपको फ्लिपकार्ट 18,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. जिससे आप अपने पुराने मॉडल को एक्सचेंज कर Motorola Edge 60 सिर्फ 7000 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. हालांकि, ध्यान रहे कि आपके पुराने मॉडल के कंडीशन के हिसाब से ही आपको एक्सचेंज वैल्यू मिलेगा.

कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ है Motorola Edge 60

डिस्प्ले: Motorola Edge 60 में 1.5k पिक्सल रेजुलेशन, 120Hz और 4500nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.67 इंच का pOLED Quad Curved डिस्प्ले आपको मिलेगा. इसके साथ ही HDR 10/10+ सपोर्ट और डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorila 7i प्रोटेक्शन दिया गया है. धूल और पानी से बचाने के लिए फोन IP68/69 रेटिंग से लैस है.

प्रोसेसर: बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए Motorola Edge 60 में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड OS पर काम करेगा.

कैमरा: फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड सेकेंडरी और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में भी 50MP का कैमरा दिया गया है.

बैटरी: 68W टर्बो चार्ज सपोर्ट के साथ Motorola Edge 60 में 5500mAh की बैटरी दी गई है.

रैम और स्टोरेज: Motorola Edge 60 में सिर्फ 12GB का रैम वेरिएंट और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. लेकिन इसे Micro SD Card की मदद से आप 1TB तक बढ़ा सकते हैं.

कलर: MOTOROLA Edge 60 5G में दो कलर ऑप्शन PANTONE Gibraltar Sea और PANTONE Shamrock मिलेगा.

गजब! ₹45 हजार सस्ता हुआ Samsung Galaxy S24 Ultra, जानिए कहां मिल रहा यह बंपर डील

iPhone 17 की कीमत का हो गया खुलासा! जानिए कैमरा, डिजाइन और लॉन्च डेट से जुड़ी सारी डिटेल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version