मात्र 711 रुपये की EMI पर मिल रहा Motorola Edge 60 Stylus को घर लाने का मौका, तुरंत कर लें बुक

मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Edge 60 Stylus भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत ₹22,999 रखी गई है. आप क्रेडिट कार्ड या बजाज फाइनेंस के जरिए केवल ₹711 की मासिक किस्त पर इसे अपना बना सकते हैं.

By Ankit Anand | May 15, 2025 12:39 PM
an image

Motorola ने भारत में अपनी Edge 60 सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Motorola Edge 60 Stylus लॉन्च किया है. यह फोन बिल्ट-इन स्टायलस के साथ आता है, जिसकी मदद से यूजर्स ड्रॉइंग, स्केचिंग, नोट्स लिखने और आर्टवर्क जैसी क्रिएटिव एक्टिविटीज कर सकते हैं.

कंपनी ने इस डिवाइस में कई एडवांस्ड AI फीचर्स भी दिए हैं, जिनमें Sketch to Image, AI Styling और Instant Shopping with Glance AI शामिल हैं.

यह स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षा प्रदान करता है. इसके अलावा, फोन को मिलिट्री-स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन भी मिला है, जिससे इसकी मजबूती और टिकाऊपन और बेहतर हो जाती है.

खास बात यह है की इस फोन को अब कम बजट वाले लोगों के लिए फाइनेंस प्लान के तहत केवल 711 रुपये की EMI में उपलब्ध है. आइए जानते हैं फोन के मुख्य फीचर्स के बारे में और जानते है यह फोन वैल्यू फॉर मनी है या नहीं.

Motorola Edge 60 Stylus की फीचर्स

यह फोन 6.7 इंच के 1.5K pOLED पंच-होल डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है.

परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट लगाया है. यह स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ ही इसमें 8GB रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है, जो यूजर्स को स्मूद और फास्ट एक्सपीरियंस प्रदान करती है.

यह भी पढ़े: ₹5000 की छूट के साथ मिल रहा OnePlus Nord CE 4 Lite 5G, Amazon पर धमाकेदार डील

फोन में 50 मेगापिक्सल का मुख्य Sony LYT 700C सेंसर वाला कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 3-इन-1 लाइट सेंसर भी शामिल है. सेल्फी के शौकीनों के लिए, यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा पेश करता है.

बैटरी की बात करें तो इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Motorola Edge 60 Stylus की कीमत

अगर आप भी मोटरोला का यह प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिलहाल यह अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत ₹22,999 से शुरू होती है. यदि आपका बजट सीमित है, तो आप क्रेडिट कार्ड या बजाज फाइनेंस के जरिए केवल ₹711 की मासिक किस्त पर इसे अपना बना सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए आप मोटरोला की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version