Motorola g45 5G Launch: 21 अगस्त को मोटोरोला ला रहा यह दमदार फोन, यहां जानें इसके टॉप फीचर्स और कीमत
Motorola g45 5G Launch: मोटोरोला स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट वाला फोन कल यानी 21 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है. ऐसे में इस दमदार फोन के कुछ फीचर्स पहले ही सामने आ गए हैं.
By Vikash Kumar Upadhyay | August 20, 2024 3:03 PM
Motorola g45 5G Launch: मोटोरोला अपने G सीरीज को आगे बढ़ाते हुए मोटो G 45 5G स्मार्टफोन को कल यानी 21 अगस्त को लॉन्च करने वाली है. मोटोरोला की तरफ से यह एक किफायती 5G फोन होने वाला है. आस फोन की खास बात यह है कि इसमें स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट मिलने वाला है, जिससे इसकी परफॉर्मेंस काफी तगड़ी मिलेगी. यह फोन यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस फोन के बारे में जानकारी दी है.
Ready to upgrade your mobile experience with #MotoG45 5G?
Powered by the Snapdragon® 6s Gen 3 Processor you can perform your tasks quickly and easily.
मोटोरोला के इस फोन में मिलने वाले कुछ टॉप एक्सपेक्टेड फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले होने की उम्मीद है. इसके साथ ही हो सकता है कि इसमें 5जी के 13 से 15 बैंड मौजूद हो. मोटो के इस जी फोन में पीछे की तरफ दो कैमरा का सेटअप मिल सकता है. इस फोन के पावर देने के लिए कंपनी 5000 एमएएच की बैटरी दे सकती है, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है.
Motorola g45 5G स्मार्टफोन की क्या हो सकती है खासियत?
मोटो के इस 5जी फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है. वहीं सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का सिंगल लेंस मिलने की उम्मीद है. अगर मोटोरोला G 45 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत 15,000 रुपये के अंदर हो सकती है. ऐसे में 15 हजार के यह एक स्नैपड्रैगन 6 जेन 3 चिपसेट पर आधारित दमदार स्मार्टफोन बन सकता है.